जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति के सेंदड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामगढ़ सेडोतान में मनरेगा श्रमिकों को लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप और पुलिस थाना सेंदड़ा की ओर से भामाशाह के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इसके साथ ही श्रमिकों ने कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना हेतु संकल्प लिया.
थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को जनता के लिए बनाया गया है. उन्होंने अपनी और अपनों की सेहत के प्रति सर्तक रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, साबुन से हाथ धोने जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना में बरती गई लापरवाही महंगी पड़ सकती है.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सोमवार से होगी नियमित सुनवाई
इस मौके पर भामाशाह नारायण सिंह रामगढ़, मुन्नी देवी, नारायण सिंह, पूर्व वार्ड पंच पूरणसिंह, दादा सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्रसिंह, मेट डाउ सिंह, बलवन्त सिंह, वरिष्ठ सहायक विशिष्ट लोक अभियोजक टाटा कोर्ट, लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप संयोजक लक्ष्मण सामरिया, देहात संयोजक भगवान सिंहरातडिया, प्रभारी बिरजूलाल भाटी, प्रचार प्रसार संयोजक गौरव सक्सेना मोटीवेटर, रमेश सिंह रातडिया सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे.