ETV Bharat / state

पालीः जैतारण में मनरेगा श्रमिकों को वितरण किए मास्क और सैनिटाइजर - लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप

पाली के रामगढ़ सेडोतान में लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप और पुलिस थाना सेंदड़ा ने भामाशाह के सहयोग से मनरेगा श्रमिकों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. वहीं इस दौरान श्रमिकों ने Covid-19 के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जारी एडवाइजरी की पालना करने का संकल्प लिया.

pali news,  jaitaran news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जैतारण में मनरेगा श्रमिक,  सेंदड़ा पुलिस थाना
मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:25 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति के सेंदड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामगढ़ सेडोतान में मनरेगा श्रमिकों को लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप और पुलिस थाना सेंदड़ा की ओर से भामाशाह के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इसके साथ ही श्रमिकों ने कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना हेतु संकल्प लिया.

श्रमिकों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का हुआ वितरण

थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को जनता के लिए बनाया गया है. उन्होंने अपनी और अपनों की सेहत के प्रति सर्तक रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, साबुन से हाथ धोने जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना में बरती गई लापरवाही महंगी पड़ सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सोमवार से होगी नियमित सुनवाई

इस मौके पर भामाशाह नारायण सिंह रामगढ़, मुन्नी देवी, नारायण सिंह, पूर्व वार्ड पंच पूरणसिंह, दादा सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्रसिंह, मेट डाउ सिंह, बलवन्त सिंह, वरिष्ठ सहायक विशिष्ट लोक अभियोजक टाटा कोर्ट, लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप संयोजक लक्ष्मण सामरिया, देहात संयोजक भगवान सिंहरातडिया, प्रभारी बिरजूलाल भाटी, प्रचार प्रसार संयोजक गौरव सक्सेना मोटीवेटर, रमेश सिंह रातडिया सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे.

जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति के सेंदड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामगढ़ सेडोतान में मनरेगा श्रमिकों को लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप और पुलिस थाना सेंदड़ा की ओर से भामाशाह के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इसके साथ ही श्रमिकों ने कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना हेतु संकल्प लिया.

श्रमिकों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का हुआ वितरण

थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को जनता के लिए बनाया गया है. उन्होंने अपनी और अपनों की सेहत के प्रति सर्तक रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, साबुन से हाथ धोने जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना में बरती गई लापरवाही महंगी पड़ सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सोमवार से होगी नियमित सुनवाई

इस मौके पर भामाशाह नारायण सिंह रामगढ़, मुन्नी देवी, नारायण सिंह, पूर्व वार्ड पंच पूरणसिंह, दादा सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्रसिंह, मेट डाउ सिंह, बलवन्त सिंह, वरिष्ठ सहायक विशिष्ट लोक अभियोजक टाटा कोर्ट, लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप संयोजक लक्ष्मण सामरिया, देहात संयोजक भगवान सिंहरातडिया, प्रभारी बिरजूलाल भाटी, प्रचार प्रसार संयोजक गौरव सक्सेना मोटीवेटर, रमेश सिंह रातडिया सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.