पाली. पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के इलाकों में टिड्डी दलों का आक्रमण लगातार जारी है. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में आपदा बनकर आया टिड्डी दल ने अन्नदाता को रूला दिया है. पिछले 2 महीने से किसान जिस फसल की हर परिस्थिति में रक्षा कर रहे थे, उस फसल को रोहट का किसान इन टिड्डियों से नहीं बचा पाया.
किसान के सामने देखते ही देखते सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसल को टिड्डी दलों ने कुछ ही मिनटों में चट कर दिया. स्थिति यह हो गई कि कुछ समय पहले जिन खेतों में सरसों, चने और गेहूं की फसल लहलहा रही थी, वहां टिड्डियों के इस हमले के 10 मिनट बाद ही सिर्फ जमीन ही नजर आ रही थी. बुधवार को कुछ ऐसा ही नजर पाली के रोहट क्षेत्र में नजर आया.
पढ़ें- बीकानेर में हजारों बीघा फसल चट कर गई टिड्डी, किसानों को भारी नुकसान
बता दें कि पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में टिड्डियों का एक छोटा दल फसलों को नष्ट कर रहा था. लेकिन बुधवार को क्षेत्र में 7 किमी लम्बा और 5 किमी चौड़ा घनत्व वाला टिड्डियों का दल इस क्षेत्र में प्रवेश किया और यह दल खेतों में खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया. प्रशासन की ओर से इस आपदा को देखते हुए क्षेत्र में रसायन स्प्रे करने के लिए 40 ट्रैक्टर, 6 दमकल सहित क्षेत्र के सभी अधिकारियों को मौके पर तैनात कर इस आपदा से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं. हालांकि, इन सभी प्रयास के बाद भी आसमान के रास्ते फसलों को नष्ट करने के लिए आ रही इस आपदा पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा रहा है.
![टिड्डी दल का फसलों पर हमला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-pal-03-tiddi-2-pkg-7204129_08012020165021_0801f_1578482421_991.jpg)
पाली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह रोहट के धोलेरिया शासन गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में टिड्डियों के एक बड़े दल ने खेतों में डेरा डाल फसलों को चट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण दल की टीमों ने वहां पहुंच कर इन टिड्डियों को नष्ट करने का कार्य शुरू कर दिया. चौधरी ने बताया कि बादल होने के कारण दोपहर 12 बजे तक यह टिड्डियां नहीं उड़ी.
![टिड्डी दल का फसलों पर हमला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-pal-03-tiddi-2-pkg-7204129_08012020165021_0801f_1578482421_625.jpg)
पढ़ें- OMG! काल बनकर फसलों पर मंडरा रही टिड्डियां, अब तो बाड़मेर के रास्ते जोधपुर में घुस आई
वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोपहर बाद निकली धूप से टिड्डियों की दल क्षेत्र में आगे बढ़ने लगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से इसे नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. चौधरी ने बताया कि किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर उपखण्ड अधिकारी को खराबा रिपोर्ट बनाने का निर्देश दे दिया गया है.