सभी श्रद्धालुओं के हाथ में खाटू श्याम का निशान लेकर लोग शाम को होने वाली भजन संध्या में आने का संदेश दिया. शहर के शहर के विभिन्न मार्गो से निकली शोभायात्रा का सभी चौराहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
यह शोभायात्रा गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन से शुरू होकर अंबेडकर सर्कल सूरजपोल चौराहा, सोमनाथ मंदिर और सराफा बाजार होते हुए. पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मंदिर जाकर विसर्जित हुई. वहीं शाम को होने वाली खाटू श्याम के भजन संध्या में कोलकाता से आए भजन कलाकारों की ओर से भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही खाटू श्याम की झांकी भी सजाई गई.