पाली. सदर थाना क्षेत्र की सीमा से एक गुजर रहे नेशनल हाईवे पर इंदिरा नगर गांव के पास सोमवार दोपहर को एक जीप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक तरफ करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार सिरोही से सोजत एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहा था. इस दौरान इंदिरा नगर गांव के पास उनकी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सिरोही निवासी दलपत सिंह पुत्र लक्ष्मण, हेम सिंह और जीप चालक लल्लूराम घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
इस हादसे में जीप में सवार सुखिया कवर पत्नी लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी है. इधर, सभी घायलों को भी बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है.