पाली. जिले की जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध से आने वाली पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसी के चलते गुरुवार को पाली शहर सहित कई हिस्सों में गुरुवार को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी.
जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात को ये पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद से ही जलदाय विभाग के कर्मचारी इसे दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. बुधवार रात तक भी इसे दुरुस्त करने का कार्य जारी था, लेकिन पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने से जवाई बांध से लिया गया क्लोजर नहीं खोला गया है. ऐसे में जलदाय विभाग के पास जो स्टॉक में पानी था, उससे 2 दिन सप्लाई कर लोगों के हलक तर की गई, लेकिन गुरुवार को पाली शहर सहित आस-पास के कई क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बाधित रहेगी.
गौरतलब है कि पाली शहर और रोहट, मारवाड़ जंक्शन, फालना, जैतारण और सोजत सहित 600 गांव में जवाई बांध से पानी पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाता है. ये मेन पाइप लाइन जवाई बांध से पाली तक पहुंचती है. मंगलवार रात को इस पाइप लाइन के बटरफ्लाई वॉल क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई.
पढे़ं- पालीः सांप आने पर मचा हड़कंप, स्नेक कैचर सुरेंद्र सिंह ने सांप को किया रेस्क्यू
जलदाय विभाग को जवाई बांध से क्लोजर लेकर पाइपलाइन को खाली कर इसे दुरुस्त करने का कार्य शुरू करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि पाली सिटी टैंक में 2 दिन का पानी होने से पाली शहर वासियों को 2 दिन पेयजल की सप्लाई की जा चुकी है, लेकिन अब सिटी टैंक में जवाई बांध से पानी नहीं आने के कारण लोगों को गुरुवार को पानी नहीं मिल पाएगा. इधर, जवाई बांध से जुड़े इन 600 गांव में भी गुरुवार को पेयजल की स्थिति यही रहने वाली है.