पाली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पाली में बुधवार तड़के से तौकते चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि मंगलवार देर शाम से ही पाली में बादलों ने अपना डेरा डाल दिया था, जो बुधवार तड़के बारिश के रूप में बदल गया. सुबह से पाली जिले के सभी हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है. इसके साथ ही हवा भी अपनी गति धीरे-धीरे पकड़ रही है.
इस सबके बीच पाली का तापमान भी करीब 8 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और मौसम काफी सुहावना हो चुका है. इधर, तेज हवाओं के चलते पाली शहर के कई हिस्सों में सुबह से बिजली भी गुल है. अनुमान है कि साउथ के चक्रवात पाली में प्रवेश करेगा उसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट भी नजर आ रहा है.
पढ़ें- तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल
इधर इस चक्रवात को लेकर प्रशासन की ओर से पाली जिले के सभी उपखण्डों पर आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा पाली जिला मुख्यालय पर एसडीआरएफ की टीमों को भी तैयार किया गया है. किसी भी परिस्थिति में लोगों को राहत देने के लिए इन टीमों को हर समय सतर्क रहने के लिए कहा गया है. धीरे धीरे कर पाली जिले में मौसम बदलता जा रहा है और हवाओं की गति तेज होती जा रही है.
इसको लेकर प्रशासन सुबह से अलग-अलग माध्यमों से लोगों से अपने घरों में रहने की ही अपील कर रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों से अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. इन सभी आपदा प्रबंधन कार्यों का जिला कलेक्टर अंशदीप स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है इस चक्रवात का अगले दो दिनों तक पाली जिले में असर नजर आएगा.