ETV Bharat / state

शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 1:08 PM IST

अब तक आपने बिस्तर के नीचे नोट या लॉकर में ज्वैलरी छिपाकर रखने के मामले तो कई बार देखे होंगे. लेकिन पाली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नकबजनी गिरोह के सदस्यों ने वारदातों के बाद 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी को जमीन में गाड़ दिया था. प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों की चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के पुछताछ में गिरोह के सरगना ने कई अहम राज खोले है.

पाली नकबजन गिरोह, Interstate gang busted pali

पाली. पाली, अजमेर, ब्यावर, सिरोही, राजसमंद सहित कई शहरों में ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों रुपए के जेवरात चुराने वाले अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह ने पुलिस की पूछताछ में कई वारदातों के राज खोले है. उसके द्वारा दी गई कई जानकारियों ने पुलिस को भी चौंका दिया है.

नकबजन गिरोह का सरगना ने खोले राज, घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का सोना चांदी

गिरोह के मुख्य सरगना पंडित सिंह उर्फ राहुल बंजारा पुत्र बादल सिंह उर्फ धर्म सिंह जूनी निवासी परली, महाराष्ट्र हाल पाली के सर्वोदय नगर तथा उसके खास सहयोगी अर्जुन सिंह और अजय सिंह सिकलीगर पुत्र बच्चन सिंह सरदार, निवासी पांडेसरा सूरत गुजरात की निशानदेही पर पाली पुलिस की स्पेशल टीम ने 1 किलो सोना व 100 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

पढ़ें- पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कहा - गहलोत ने डिप्टी सीएम पायलट के साथ किया धोखा

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने रानी, बाली व ब्यावर से चुराए जेवरातओं को भादरलाउ में पंडित सिंह के मकान के चौक के जमीन में गाड़ वहां का फर्श तैयार कर दिया. सोजत रोड, शिवगंज, रानी समेत राजसमंद से चुराए जेवरात व आरोपी ने बेच दिए. जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि राहुल बंजारा का असली नाम पंडित सिंह पुत्र धर्म सिंह जुनी बावरी है. वह फूले नगर, ग्राम परली, वैजनाथ जिला बीड़ महाराष्ट्र का रहने वाला है. पंडित सिंह महाराष्ट्र का कुख्यात पेशेवर एवं वांछित अपराधी है. उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, डकैती के दौरान हत्या का प्रयास, हिरासत से भागने के 2 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

पढ़ें- मंत्री धारीवाल का स्पीकर बिरला से आग्रह, कोटा को एनजीटी से दिलवाएं मुक्ति

बता दें कि वह अपराध के बाद अपना हुलिया बदल लेता था. आरोपी पंडित सिंह ने सोमेश्वर के भादरलाउ गांव में अपना नाम राहुल बंजारा बताते हुए 2010 से रहना शुरू किया. जहां उसने राहुल बंजारा के नाम से फर्जी राशन कार्ड, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड भी बनवा लिया. वह अपनी पहली पत्नी तथा 7 बच्चों के साथ रहने लगा. जिनके भी सभी दस्तावेज बनवा लिए. इसका सबसे बड़ा 24 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह है, जो गिरोह में भी शामिल है जिसकी तालाश जारी है.

पाली. पाली, अजमेर, ब्यावर, सिरोही, राजसमंद सहित कई शहरों में ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों रुपए के जेवरात चुराने वाले अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह ने पुलिस की पूछताछ में कई वारदातों के राज खोले है. उसके द्वारा दी गई कई जानकारियों ने पुलिस को भी चौंका दिया है.

नकबजन गिरोह का सरगना ने खोले राज, घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का सोना चांदी

गिरोह के मुख्य सरगना पंडित सिंह उर्फ राहुल बंजारा पुत्र बादल सिंह उर्फ धर्म सिंह जूनी निवासी परली, महाराष्ट्र हाल पाली के सर्वोदय नगर तथा उसके खास सहयोगी अर्जुन सिंह और अजय सिंह सिकलीगर पुत्र बच्चन सिंह सरदार, निवासी पांडेसरा सूरत गुजरात की निशानदेही पर पाली पुलिस की स्पेशल टीम ने 1 किलो सोना व 100 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

पढ़ें- पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कहा - गहलोत ने डिप्टी सीएम पायलट के साथ किया धोखा

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने रानी, बाली व ब्यावर से चुराए जेवरातओं को भादरलाउ में पंडित सिंह के मकान के चौक के जमीन में गाड़ वहां का फर्श तैयार कर दिया. सोजत रोड, शिवगंज, रानी समेत राजसमंद से चुराए जेवरात व आरोपी ने बेच दिए. जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि राहुल बंजारा का असली नाम पंडित सिंह पुत्र धर्म सिंह जुनी बावरी है. वह फूले नगर, ग्राम परली, वैजनाथ जिला बीड़ महाराष्ट्र का रहने वाला है. पंडित सिंह महाराष्ट्र का कुख्यात पेशेवर एवं वांछित अपराधी है. उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, डकैती के दौरान हत्या का प्रयास, हिरासत से भागने के 2 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

पढ़ें- मंत्री धारीवाल का स्पीकर बिरला से आग्रह, कोटा को एनजीटी से दिलवाएं मुक्ति

बता दें कि वह अपराध के बाद अपना हुलिया बदल लेता था. आरोपी पंडित सिंह ने सोमेश्वर के भादरलाउ गांव में अपना नाम राहुल बंजारा बताते हुए 2010 से रहना शुरू किया. जहां उसने राहुल बंजारा के नाम से फर्जी राशन कार्ड, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड भी बनवा लिया. वह अपनी पहली पत्नी तथा 7 बच्चों के साथ रहने लगा. जिनके भी सभी दस्तावेज बनवा लिए. इसका सबसे बड़ा 24 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह है, जो गिरोह में भी शामिल है जिसकी तालाश जारी है.

Intro:पाली, अजमेर, ब्यावर, सिरोही, राजसमंद सहित देश के कई प्रदेशों में ज्वेलरी शोरूम के से करोड़ों रुपए के जेवरात चुराने वाले अंतरराज्यीय का नकबजन गिरोह ने पुलिस की पूछताछ के कई वारदातों के राज खोले है। उसके द्वारा दी गई कई जानकारी ने पुलिस को भी चौका दिया है। गिरोग के मुख्य सरगना पंडित सिंह उर्फ राहुल बंजारा पुत्र बादल सिंह उर्फ धर्म सिंह जूनी निवासी परली,महाराष्ट्र हाल पाली के सर्वोदय नगर तथा उसके खास सहयोगी अर्जुन सिंह और अजय सिंह शिकलीगर पुत्र बचन सिंह सरदार निवासी पांडेसरा सूरत गुजरात की निशानदेही पर पाली पुलिस की स्पेशल टीम ने 1 किलो सोना व 100 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया आरोपियों ने रानी, बाली व ब्यावर से चुराए जेवरातओं को भादरलाउ में पंडित सिंह के मकान के चौक में जमीन में गाड़ वहां का फर्ज तैयार कर दिया। सोजत रोड, शिवगंज, रानी समेत राजसमंद से चुराए जेवरात व आरोपी ने बेच दिया। जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है।
Body:पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि राहुल बंजारा का असली नाम पंडित सिंह पुत्र धर्म सिंह जुनी बावरी है। वह फूले नगर, ग्राम परली, वैजनाथ जिला बीड़ महाराष्ट्र है। और उसकी जाति सिकलीगर सिख है। पंडित सिंह महाराष्ट्र का कुख्यात पेशेवर एवं वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, डकैती के दौरान हत्या का प्रयास, हिरासत से भागने के 2 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। वह अपराध के बाद अपना हुलिया बदल देता था। आरोपी पंडित सिंह ने सोमेश्वर के भादरलाउ गांव में अपना नाम राहुल बंजारा बताते हुए 2010 में रहना शुरू किया। जहां उसने राहुल बंजारा के नाम से फर्जी राशन कार्ड मतदाता कार्ड आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड भी बना लिया। वह अपनी पहली पत्नी तथा 7 बच्चों के साथ रहने लगा। जिनके भी सभी दस्तावेज बना दिए। इसका सबसे बड़ा 24 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह है जो गिरोह में शामिल और पुलिस को उसकी भी तलाश है।

समाचार में पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की बाईट है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.