पाली. जिले के 42 नंबर वार्ड में बुधवार देर रात महिला प्रत्याशी के पति और देवर पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रत्याशी के पति और देवर को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज किए.
बता दें कि जिले में निकाय चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया तो पूरी हो चुकी है. पाली के 65 पदों पर स्थितियां स्पष्ट भी हो चुकी है. लेकिन स्पष्ट होने के बाद में जो हारे हुए प्रत्याशी और उनकी गणित बिगाड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में मनमुटाव की स्थिति शुरू हो गई है. ऐसा ही वाकया पाली के 42 नंबर वार्ड में रात 11 बजे देखने को मिला.
इस बार निकाय चुनाव में 42 नंबर वार्ड से प्रमिला परमार ने अपना निर्दलीय नामांकन किया था. इस नामांकन से दूसरे प्रत्याशी नाराज हो गए. बुधवार देर रात प्रमिला परमार के पति राजेश परमार और उसके भाई पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
यह भी पढे़ं. भाजपा ने शहरी मुखिया के रूप में रेखा भाटी को तो कांग्रेस ने नेतल मेवाड़ा को किया आगे
वहीं प्रमिला परमार के पति हमला करने वाले ओड नगर के कुछ युवकों का नाम बता रहे हैं. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. परमार के पति और देवर को बांगड़ अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.