बाली (पाली). गोडवाड़ क्षेत्र में गुरूवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार दोपहर तक जारी है. बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर121 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 88 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मिठड़ी बांध पर 108 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 45 मिमी, रणकपुर बांध पर121 मिमी, काणा बांध पर 70 मिमी, मुठाणा बांध पर 80 मिमी, कोट बांध पर 120 मिमी और फुटिया बांध पर 102 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार दोपहर 1.50 बजे 62.70 भराव क्षमता वाले सादड़ी का रणकपुर सिंचाई बांध छलक गया. इस बांध में 205 एमसीएफटी पानी समाता है. वहीं पीएचईडी बांध नलवाणीया शुक्रवार दोपहर को छलक गया. रणकपुर जैन मंदिर के समीपस्थ इस बांध के 54 मीटर लम्बी ओवरफ्लो दिवार पर चादर चल रही है. पीएचईडी के एईएन ऋतुराजसिंह ने बताया कि वर्ष 1979 में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र की पेयजल जरूरत पूरी करने के लिए बनाए इस बांध की भराव क्षमता कुल 31फीट है, जिसमें से 6.50 फीट सिल्टेड है. इसमें 50 एमसीएफटी पानी समाता है.
बता दें कि दोनों बांधों के ओवरफ्लो होने से सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर फैल गई है और बड़ी संख्या में लोग बांधों को देखने पहुंच रहे हैं. सादड़ी में इन बांधो के ओवरफ्लो होने से पेयजल संकट दूर हो गया है, साथ ही मघाई नदी भी बहने लग गई है.
केसूली बांध लबालब,मिठड़ी बांध में अच्छी आवक
बाली जलसंसाधन विभाग के एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से 11 फीट भराव क्षमता वाले केसूली बांध में 9.20 फीट जलस्तर हो गया है. शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से ये बांध लबालब हो गया है. वहीं शुक्रवार शाम तक 26 फीट भराव वाले मिठड़ी बांध में भी 23.50 फीट जलस्तर हो चुका है, जबकि कुल 33 फीट भराव क्षमता वाला लाटाड़ा बांध एक सप्ताह पहले ही छलक चुका है. इस पर 0.10 फीट चादर चल रही है.
नौ अन्य बांधों में भी बढ़ा जलस्तर
दांतीवाड़ा बांध में 8 फीट, मुठाणा बांध में 4.10 फीट, घोड़ाधड़ा बांध में 1.50 फीट, कोट बांध में 4.10 फीट, सेवाड़ी बांध में 5.90 फीट, पीपला बांध में 6.23, शिवनाथ सागर बांध में 19.50 फीट, राजपुरा बांध में 7.50 फीट, जूणा-मालारी बांध में 12.50 फीट जलस्तर हो चुका है. बारिश के चलते इन बांधों का जलस्तर और बढ़ चुका है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण बांध ओवरफ्लो हो सकता है.
रणकपुर बांध पर सर्वाधिक 674 मिमी बारिश, लेकिन चार बांध अब भी खाली
बारिश के आंकड़े देखे तो इस वर्ष अब तक रणकपुर बांध पर सर्वाधिक 674 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. यहां औसत का आंकड़ा पार हो चुका है. वहीं देसूरी तहसील मुख्यालय पर 482 मिमी व बाली तहसील मुख्यालय पर 317 मिमी, मिठड़ी बांध पर 450 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 276 मिमी, काणा बांध पर 279, मुठाणा बांध पर 296 मिमी, कोट बांध पर 369 मिमी और फुटिया बांध पर 284 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके बावजूद काणा बांध, फुटिया बांध, सेली की नाल बांध, हरिओम सागर बांध और धणी बांध में अब तक आवक शून्य है, जिससे इन बांधों से सिंचाई और पेयजल जरूरत पूरी करने वाले ग्रामों के ग्रामीण काफी चिंतित हैं.
नाले में बहने से एक महिला की मौत
लगातार हो रही बारिश से एक हादसे की भी सूचना मिली है. सादलाव तालाब भरने से शुरू हुए नाले में एक महिला बह गई. बता दें कि दांतीवाड़ा निवासी 42 वर्षीया गीता पत्नी केसाराम मेघवाल रक्षाबंधन पर अपने पीहर टीपरी में अपने निकट परिजन के यहां शोक में शामिल होने आयी थी. लौटते वक्त रास्ते मे नाला आ गया, वह उसे पार करने लगी. गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण वह बह गई. बाद में ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला.