ETV Bharat / state

न्याय की गुहार में पीड़ित परिवार बैठा धरने पर, भू माफिया और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप - पाली में भूमाफिया का मामला

पाली में मंगलवार को भू माफिया और उनकी पुलिस के साथ सांठगांठ से पीड़ित होकर परिवार ने जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि भूमाफिया ने उनकी जमीन हथिया ली. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने धरने का फैसला लिया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Pali's latest Hindi news
पाली में पीड़ित परिवार ने जमीन को लेकर दिया धरना
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:31 PM IST

पाली. जिले में बढ़ते हुए भू माफिया और उनकी पुलिस के साथ सांठगांठ से पीड़ित होकर पाली शहर के एक परिवार ने जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि भूमाफिया ने उनकी जमीन हथिया ली. न्याय की उम्मीद में जब वो पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया और उनके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया. इसके बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर काटता रहा. लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. ऐसे में मजबूर होकर उन्होंने जिला मुख्यालय के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठने का फैसला कर लिया.

दरअसल, पाली शहर के सोसाइटी नगर में रहने वाले उत्तम प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि भू माफियाओं की ओर से उसकी एक जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए उसने पुलिस की मदद मांगी. लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

इस मामले की भनक मिलने पर भूमाफिया से जुड़े लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पीड़ित परिवार फिर से पुलिस के पास गया. लेकिन उसके बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हुई. अंत में पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को ही जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का आरोपी मानते हुए कोर्ट में चालान पेश कर दिया.

पढ़ें- चालकों के वीडियो वायरल के बाद आरटीओ कार्यालय में ट्रांसपोर्ट संचालकों ने किया हंगामा

इस झूठे मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सभी अधिकारियों के पास गया. लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली से तंग होकर न्याय की गुहार लगाते हुए इस परिवार ने धरना शुरू कर दिया.समाचार में धरने पर बैठे उत्तम प्रकाश की बाइट शामिल है.

पाली. जिले में बढ़ते हुए भू माफिया और उनकी पुलिस के साथ सांठगांठ से पीड़ित होकर पाली शहर के एक परिवार ने जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि भूमाफिया ने उनकी जमीन हथिया ली. न्याय की उम्मीद में जब वो पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया और उनके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया. इसके बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर काटता रहा. लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. ऐसे में मजबूर होकर उन्होंने जिला मुख्यालय के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठने का फैसला कर लिया.

दरअसल, पाली शहर के सोसाइटी नगर में रहने वाले उत्तम प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि भू माफियाओं की ओर से उसकी एक जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए उसने पुलिस की मदद मांगी. लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

इस मामले की भनक मिलने पर भूमाफिया से जुड़े लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पीड़ित परिवार फिर से पुलिस के पास गया. लेकिन उसके बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हुई. अंत में पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को ही जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का आरोपी मानते हुए कोर्ट में चालान पेश कर दिया.

पढ़ें- चालकों के वीडियो वायरल के बाद आरटीओ कार्यालय में ट्रांसपोर्ट संचालकों ने किया हंगामा

इस झूठे मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सभी अधिकारियों के पास गया. लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली से तंग होकर न्याय की गुहार लगाते हुए इस परिवार ने धरना शुरू कर दिया.समाचार में धरने पर बैठे उत्तम प्रकाश की बाइट शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.