ETV Bharat / state

पाली: प्रभारी मंत्री व सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

पाली में शनिवार को प्रभारी मंत्री साले मोहम्मद ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें पाली के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, pali news
पाली में प्रभारी मंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:41 PM IST

पाली. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार साले मोहम्मद ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में हुई, जहां पाली के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ प्रभारी सचिव सुमित कुमार भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. बैठक में प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने पाली के विभिन्न अस्पतालों में बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को आड़े हाथों लिया. दोनों ने ही बताया कि जोधपुर से आने के दौरान उन्होंने कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. वहां पर ना तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही नर्सिंग स्टाफ.

जिसके बाद सीएमएचओ को प्रभारी मंत्री और सचिव ने नोटिस जारी करने के लिए कहा है. हालांकि प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को 3 दिन का समय सुधार के लिए दिया है. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पाली में फैल रहे प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को भी लताड़ लगाई है.

पढ़ें: अजमेर: मरोगला के ग्रामीणों ने परिसीमन के विरोध में किया मतदान का बहिष्कार

साथ ही उन्होंने अगले 15 दिन बाद फिर से बैठक लेकर उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना हुई है या नहीं, इसकी जानकारी ली जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, मारवाड़ जंक्शन विधायक सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पाली में प्रभारी मंत्री ने किया जन आंदोलन के मास्क और पोस्टर का विमोचन...

जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. उनके पहली बार पाली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया. इसके साथ ही पाली के मुस्लिम समुदाय की ओर से भी उनका स्वागत किया गया.

पाली. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार साले मोहम्मद ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में हुई, जहां पाली के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ प्रभारी सचिव सुमित कुमार भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. बैठक में प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने पाली के विभिन्न अस्पतालों में बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को आड़े हाथों लिया. दोनों ने ही बताया कि जोधपुर से आने के दौरान उन्होंने कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. वहां पर ना तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही नर्सिंग स्टाफ.

जिसके बाद सीएमएचओ को प्रभारी मंत्री और सचिव ने नोटिस जारी करने के लिए कहा है. हालांकि प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को 3 दिन का समय सुधार के लिए दिया है. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पाली में फैल रहे प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को भी लताड़ लगाई है.

पढ़ें: अजमेर: मरोगला के ग्रामीणों ने परिसीमन के विरोध में किया मतदान का बहिष्कार

साथ ही उन्होंने अगले 15 दिन बाद फिर से बैठक लेकर उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना हुई है या नहीं, इसकी जानकारी ली जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, मारवाड़ जंक्शन विधायक सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पाली में प्रभारी मंत्री ने किया जन आंदोलन के मास्क और पोस्टर का विमोचन...

जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. उनके पहली बार पाली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया. इसके साथ ही पाली के मुस्लिम समुदाय की ओर से भी उनका स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.