ETV Bharat / state

पाली: NH-162 हाईवे पर टैंकर और कार की जबरदस्त भीड़ंत... एक की मौत, एक घायल - highway accident death

पाली में NH-162 हाईवे पर खड़े एक टैंकर में पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दिया. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे की वजह से हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा.

sojat NH-162 highway accident, sojat news, पाली खबर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 3:18 AM IST

सोजत (पाली). कस्बे में NH-162 हाईवे पर खड़े एक टैंकर में पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है. दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त रमेश सोनी और जगदीश माली के रुप में हुई है.

पढ़े: एसआरके कॉलेज में ABVP प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, सोजत के रेपडावास निवासी रमेश सोनी और जगदीश माली कार में सवार होकर पाली की ओर जाते वक्त NH-162 हाईवे पर जाडन शरहद के पास कार अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर में पीछे से आकर भीड़ गई. हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. गम्भीर रुप से घायल रमेश सोनी को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश

सूचना मिलने पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटा दिया है और हाईवे को सुचारू रुप से चालू करवा दिया गया है साथ ही टैंकर को जब्त कर हादसे की जांच की जा रही है.

सोजत (पाली). कस्बे में NH-162 हाईवे पर खड़े एक टैंकर में पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है. दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त रमेश सोनी और जगदीश माली के रुप में हुई है.

पढ़े: एसआरके कॉलेज में ABVP प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, सोजत के रेपडावास निवासी रमेश सोनी और जगदीश माली कार में सवार होकर पाली की ओर जाते वक्त NH-162 हाईवे पर जाडन शरहद के पास कार अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर में पीछे से आकर भीड़ गई. हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. गम्भीर रुप से घायल रमेश सोनी को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश

सूचना मिलने पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटा दिया है और हाईवे को सुचारू रुप से चालू करवा दिया गया है साथ ही टैंकर को जब्त कर हादसे की जांच की जा रही है.

Intro:सोजत के NH 162 हाईवे पर खङे टेंकर मे पिछे से घुसी अनियंत्रित कार हादसे एक की मौत एक घायल। हादसे में कार हुई पुरी श्रतिगस्त हाईवे पर लगा जाम ।Body:सोजत (पाली)

सोजत के NH 162 हाईवे पर खङे टेंकर मे पिछे से घुसी कार हादसे एक की मौत एक घायल।

जानकारी के अनुसार सोजत के रेपङावास निवासी रमेश सोनी व जगदीश माली कार मे सवार होकर पाली की और जाते वक्त NH 162 जाडन शरहद मे कार अनियंत्रित होकर खङे टेंकर मे पिछे भीङ गई हादसे मे रमेश सोनी व चालक जगदीश माली घायल हो गया गम्भीर घायल रमेश सोनी को पाली बांगड अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई सुचना पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुची और घायल को पाली बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा मृतक का शव मोर्चरी रखवाया पुलिस ने श्रतिगस्त वाहन को हाईवे से हटा हाईवे सुचारू करवाया वही टेंकर जब्त कर हादसे की जांच पड़ताल शुरू की।

मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.