सोजत (पाली). कस्बे में NH-162 हाईवे पर खड़े एक टैंकर में पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है. दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त रमेश सोनी और जगदीश माली के रुप में हुई है.
पढ़े: एसआरके कॉलेज में ABVP प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, सोजत के रेपडावास निवासी रमेश सोनी और जगदीश माली कार में सवार होकर पाली की ओर जाते वक्त NH-162 हाईवे पर जाडन शरहद के पास कार अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर में पीछे से आकर भीड़ गई. हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. गम्भीर रुप से घायल रमेश सोनी को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश
सूचना मिलने पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटा दिया है और हाईवे को सुचारू रुप से चालू करवा दिया गया है साथ ही टैंकर को जब्त कर हादसे की जांच की जा रही है.