सुमेरपुर ( पाली ). जिले के पीएल मार्केट के पास प्रथम तल पर स्थित पटाखें के गोदाम में आग लग गई. जिससें आस पास के दुकानों और रहवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया और अफरातफरी मच गई. सुचना पर नगरपालिका अध्यवक्ष फुलाराम सुथार मौके पर पंहुचे और दमकल विभाग को सुचित किया.
इससे पुर्व गोदाम में रखे पटाखें करीब एक घटे तक फुटते रहे, वहीं संकरी गली होने के कारण दमकल को मौके पर पंहुचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी पास की दुकान के उपर जाके गोदाम के प्रथम तल पर पंहुच कर आग पर काबु पाने काम शुरू कर किया.
यह भी पढ़ें- पाली : सुमेरपुर के साण्डेराव में बिजली विभाग के जीएसएस में लगी आग
वहीं सुमेरपुर पुलिस ने मोके पर पंहुच आस पास से भारी संख्याक में मौजूद लोगों को दूर किया. जिससे दमकलकर्मियों को आग बुजाने में आसानी हो सके. करीब एक घण्टे की मशकत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबु पाया. वहीं गोदाम में मौजूद भारी मात्रा में अवैध पटाखे और अन्य सामान जल कर खाक हो गए.
वहीं दशहरा और दिवाली को देखते हुए अवैध पटाखों के दुकानदारों ने माल का स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन गनीमत रहा कि घटना के दरमियान गोदाम में माल कम होने के कारण नुकसान कम हो पाया है, अगर यही घटना 15 दिन के बाद में होती तो शायद मार्केट में करोड़ों का नुकसान और जन हानि हो सकती थी. जानकारी के अनुसार शहर में बिना लाइसेंस की 15 से 20 दुकानें पटाखों की चल रही है.