जैतारण( पाली). जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चांग चिताड़ मार्ग पर हुए एक किशोर के अपहरण की कहानी झूठी निकली. पुलिस ने तकनीकी सहायता से नाबालिग को पाली से दस्तयाब कर लिया है. पुलिस नाबालिग को सेंदड़ा थाने लेकर आई, जहां पूछताछ कर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया.
सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार रात को सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ ग्राम पंचायत के धौलादाता निवासी गजेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र ब्यावर में दुकान करता है, जिसका देर रात चांग चिताड़ मार्ग पर कन्या बावड़ी सरहद में कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया है. इस दौरान उसने अपने दोस्त को मोबाइल पर रोते हुए अपहरण करने की बात कही.
पढ़ें- सांचौर: नाबालिग किशोरी ने की आत्महत्या, घर के छपरे में लगे फंदे पर लटकता मिला शव
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. घटनास्थल के पास ही एक बावड़ी में गोताखोरों से तलाश करवाई तो एक अन्य मोटरसाइकिल मिली. बाद में तकनीकी सहायता से अपहरणकर्ता की लोकेशन पाली-जोधपुर मार्ग पर आई. जिस पर नाकाबंदी कर पाली कोतवाली थाना पुलिस ने किशोर को दस्तयाब किया.
पढ़ें- फावड़े की वार से मजदूर की मौत, परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और...
पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि दुकान के हिसाब-किताब और अन्य किसी मामले को लेकर अपने पिता के डर से मोटरसाइकिल लेकर चला गया और युवकों द्वारा अपहरण करने की झूठी कहानी मोबाइल पर बताई है. फिलहाल पुलिस ने किशोर से पूछताछ कर किशोर को पिता के सुपुर्द कर दिया. घटनास्थल के पास जो बावड़ी में तलाशी के दौरान जो मोटरसाइकिल मिली, वो अन्य किसी की थी. उस बारे में भी पुलिस पता कर रही है.
शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार
ग्रामीणों को अपहरण की सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं जैतारण सीओ सुरेश कुमार सहित जैतारण क्षेत्र का पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया. भीड़ में से चिताड़ निवासी रामा काठात ने मामले के खुलासे जल्द नहीं करने पर थाने में आग लगाने की धमकी तक दे डाली. जिस पर पुलिस ने रामा काठात को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अपहरण वाले मामले में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.