ETV Bharat / state

पाली : कलर पकाने की मशीन में धमाका, एक श्रमिक की मौत - Explosion in color cooking machine

पाली में एक फैक्ट्री में प्रिंट किए कपड़ों के कलर पकाने वाली मशीन में तेज धमाका हुआ. जिसके कारण फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे के कारण एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पाली की ताजा हिंदी खबरें,Explosion in color cooking machine
पाली में कलर पकाने की मशीन में हुआ धमाका
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:46 AM IST

पाली. शहर के मंडिया रोड महावीर नगर इलाके में स्थापित एक फैक्ट्री में प्रिंट किए कपड़ों के कलर पकाने वाली मशीन का ढक्कन तेज धमाके के साथ उड़ गया. इससे फैक्ट्री में आग भी फैल गई. यह ढक्कन सीधे बगड़ी कलालिया निवासी श्रमिक मेशा सिंह उर्फ संतोष सिंह रावत पर जा गिरा.

जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वो घायल हो गया. श्रमिक को बांगड़ अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद रावत राजपूत समाज के लोग फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा हुए और फैक्टरी संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की.

साथ ही फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया. हादसा पद्मावती प्रोसेस नाम की फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री परिसर में हुए इस धमाके के बाद आग धधक जाने से आस-पास के इलाके में एक बार दहशत का माहौल बन गया. फैक्ट्री के श्रमिकों में भगदड़ मच गई.

पढ़ें- पाली: 5 गांव की चौपाल के बाद डाकपाल गिरफ्तार, 5 दिन रहेगा पुलिस रिमांड पर

बताया गया कि मशीन के जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं थे. मृतक संतोष सिंह बगड़ी कलालिया का रहने वाला है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह दो भाई है. दोनों 8 महीने पहले ही पाली आकर फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे. रविवार को वह होली मनाने के लिए गांव जाना चाहता था.

पाली. शहर के मंडिया रोड महावीर नगर इलाके में स्थापित एक फैक्ट्री में प्रिंट किए कपड़ों के कलर पकाने वाली मशीन का ढक्कन तेज धमाके के साथ उड़ गया. इससे फैक्ट्री में आग भी फैल गई. यह ढक्कन सीधे बगड़ी कलालिया निवासी श्रमिक मेशा सिंह उर्फ संतोष सिंह रावत पर जा गिरा.

जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वो घायल हो गया. श्रमिक को बांगड़ अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद रावत राजपूत समाज के लोग फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा हुए और फैक्टरी संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की.

साथ ही फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया. हादसा पद्मावती प्रोसेस नाम की फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री परिसर में हुए इस धमाके के बाद आग धधक जाने से आस-पास के इलाके में एक बार दहशत का माहौल बन गया. फैक्ट्री के श्रमिकों में भगदड़ मच गई.

पढ़ें- पाली: 5 गांव की चौपाल के बाद डाकपाल गिरफ्तार, 5 दिन रहेगा पुलिस रिमांड पर

बताया गया कि मशीन के जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं थे. मृतक संतोष सिंह बगड़ी कलालिया का रहने वाला है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह दो भाई है. दोनों 8 महीने पहले ही पाली आकर फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे. रविवार को वह होली मनाने के लिए गांव जाना चाहता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.