ETV Bharat / state

बांडी नदी से नेहड़ा बांध में जा रहे रंगीन पानी को रोकने की कवायद तेज, अधिकारियों ने किया नदी का निरीक्षण - पाली न्यूज

पाली में बांडी नदी के अंदर बह रहे रंगीन पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी और पाली एसडीएम सहित कई उद्यमियों ने बांडी नदी का निरीक्षण कर इस विषय पर चर्चा की.

पाली न्यूज, pali news
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 6:51 PM IST

पाली. जिले में बांडी नदी के अंदर बह रहे रंगीन पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के लिए प्रयास तेज हो चुके हैं. इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से नई रूप रेखा तैयार की जा रही है. साथ ही इस संबंध में एनजीटी द्वारा मांगे गए जवाब को लेकर भी प्रशासन अब अपनी गति तेज कर चुका है.

प्रदूषित पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के प्रयास तेज

सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी और पाली एसडीएम सहित कई उद्यमियों ने बांडी नदी का निरीक्षण किया. पाली शहर से निकली लगभग 10 किमी क्षेत्र में फैली नदी के अंदर रंगीन पानी को अगले तीन से चार माह तक बांडी नदी में ही रोकने के प्रयास के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

पढ़ें- 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता
जानकारी के अनुसार गत दिनों एनजीटी में पाली प्रदूषण मामले में सुनवाई को लेकर पाली के किसान संघर्ष समिति के किसानों ने एनजीटी में अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि पाली में बारिश के बाद बांडी नदी अच्छी चली थी. जिससे नदी के रास्ते में आने वाला नेहड़ा बांध पूरी तरह से बारिश के शुद्ध पानी से भर गया था. इस बारिश के रुकने के बाद में पाली क्षेत्र में संचालित हो रही लगभग 600 से ज्यादा कपड़ा इकाइयों द्वारा बांडी नदी में फिर से रंगीन और केमिकल युक्त पानी छोड़ने का कार्य शुरू हो गया है. अब यह पानी फिर से नेहड़ा बांध तक पहुंचने वाला है. ऐसे में एक बार फिर से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई है.

पढ़ें: अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गो तस्कर के शक में भीड़ ने युवक को पीटा
किसानों का कहना था कि अगर यह प्रदूषित पानी फिर से नेहड़ा बांध में पहुंचता है तो आगामी सर्दी में फसलों की सिंचाई के लिए उनके पास पानी उपलब्ध नहीं होगा और नेहड़ा बांध का प्रदूषित पानी उसमें उपयोग नहीं लिया जा सकेगा. ऐसे में एनजीटी ने सख्ती बरतते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पाली जिला प्रशासन को पानी को बांडी नदी में ही डाइवर्ट कर रोकने के आदेश दिए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी कार्ययोजना को तेज कर दिया है. इसी के चलते सोमवार को संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों ने नदी का निरीक्षण किया.

पाली. जिले में बांडी नदी के अंदर बह रहे रंगीन पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के लिए प्रयास तेज हो चुके हैं. इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से नई रूप रेखा तैयार की जा रही है. साथ ही इस संबंध में एनजीटी द्वारा मांगे गए जवाब को लेकर भी प्रशासन अब अपनी गति तेज कर चुका है.

प्रदूषित पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के प्रयास तेज

सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी और पाली एसडीएम सहित कई उद्यमियों ने बांडी नदी का निरीक्षण किया. पाली शहर से निकली लगभग 10 किमी क्षेत्र में फैली नदी के अंदर रंगीन पानी को अगले तीन से चार माह तक बांडी नदी में ही रोकने के प्रयास के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

पढ़ें- 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता
जानकारी के अनुसार गत दिनों एनजीटी में पाली प्रदूषण मामले में सुनवाई को लेकर पाली के किसान संघर्ष समिति के किसानों ने एनजीटी में अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि पाली में बारिश के बाद बांडी नदी अच्छी चली थी. जिससे नदी के रास्ते में आने वाला नेहड़ा बांध पूरी तरह से बारिश के शुद्ध पानी से भर गया था. इस बारिश के रुकने के बाद में पाली क्षेत्र में संचालित हो रही लगभग 600 से ज्यादा कपड़ा इकाइयों द्वारा बांडी नदी में फिर से रंगीन और केमिकल युक्त पानी छोड़ने का कार्य शुरू हो गया है. अब यह पानी फिर से नेहड़ा बांध तक पहुंचने वाला है. ऐसे में एक बार फिर से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई है.

पढ़ें: अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गो तस्कर के शक में भीड़ ने युवक को पीटा
किसानों का कहना था कि अगर यह प्रदूषित पानी फिर से नेहड़ा बांध में पहुंचता है तो आगामी सर्दी में फसलों की सिंचाई के लिए उनके पास पानी उपलब्ध नहीं होगा और नेहड़ा बांध का प्रदूषित पानी उसमें उपयोग नहीं लिया जा सकेगा. ऐसे में एनजीटी ने सख्ती बरतते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पाली जिला प्रशासन को पानी को बांडी नदी में ही डाइवर्ट कर रोकने के आदेश दिए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी कार्ययोजना को तेज कर दिया है. इसी के चलते सोमवार को संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों ने नदी का निरीक्षण किया.

Intro:पाली. पाली में प्रदूषित पानी नदी के अंदर बह रहे रंगीन पानी को नेहड़ा बांध में जाने से रोकने के लिए प्रयास तेज हो चुके हैं। इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से नई रूपरेखा तैयार की जा रही है। साथ ही इस संबंध में एनजीटी द्वारा मांगे गए जवाब को लेकर भी प्रशासन अब अपनी गति तेज कर चुका है। इसको लेकर सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी व पाली एसडीएम सहित कई उद्यमियों ने बांडी नदी का निरीक्षण किया। पाली शहर से निकली लगभग 10 क्षेत्र में फैली नदी के अंदर रंगीन पानी को अगले तीन से चार माह तक बांडी नदी में ही रोकने के प्रयास के लिए रूपरेखा तैयार की गई।


Body: जानकारी है कि गत दिनों एनजीटी में पाली प्रदूषण मामले में सुनवाई को लेकर पाली के किसान संघर्ष समिति के किसानों ने एनजीटी में अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि पाली में बारिश के बाद बांडी नदी अच्छी चली थी। जिससे नदी के रास्ते में आने वाला नेहड़ा बांध पूरी तरह से बारिश के शुद्ध पानी से भर गया था। इस बारिश के रुकने के बाद में पाली क्षेत्र में संचालित हो रही लगभग 600 से ज्यादा कपड़ा इकाइयों द्वारा बांडी नदी में फिर से रंगीन व केमिकल युक्त पानी छोड़ने का कार्य शुरू हो गया। अब यह पानी फिर से नेहड़ा बांध तक पहुंचने वाला है। ऐसे में एक बार फिर से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई है। किसानों का कहना था कि अगर यह प्रदूषित पानी फिर से नेहड़ा बांध में पहुंचता है तो आगामी सर्दी में फसलों की सिंचाई के लिए उनके पास पानी उपलब्ध नहीं होगा। और नेहड़ा बांध का प्रदूषित पानी उसमें उपयोग नहीं लिया जा सकेगा। ऐसे में एनजीटी ने सख्ती बरतते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पाली जिला प्रशासन को इस पानी को बांडी नदी में ही डाइवर्ट कर रोकने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी कार्ययोजना को तेज कर दिया है इसी के चलते सोमवार को संबंधित विभागों के सभी अधिकारी योने बड़ी नदी का निरीक्षण किया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.