पाली. जिले के सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डो में पार्षदों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र में 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ. शहर के 35 वार्डों में से सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 में हुआ. इस वार्ड में 83.24 प्रतिशत मतदान किया गया. जबकि सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 19 में हुआ. इस वार्ड में 64.71 फीसदी हुआ.
इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भैरूचौक स्थित जवाई नहर खंड अधिशाषी अभियंता कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र 29 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रंजु रामावत ने वार्ड 18 में और नगर पालिकाध्यक्ष फुलाराम सुथार ने भैरूचौक स्थित वाचनालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: अजमेर में 103 साल की महिला ने किया मतदान
इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया. निवार्चन आयोग ने इस बार नवाचार करते हुए पालिका चुनावो में पहली बार मतदान सुबह 7 बजे शुरू करवाया, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा. शहर के कुल 35 मतदान केन्द्रों में से अधिकांश पर मतदाता उमड़े. स्थिति यह थी कि सुबह 10 बजे तक 28 प्रतिशत तक मतदान हुआ जो, सूरज चढ़ने के साथ बढता रहा. वहीं, बात करें दोपहर की तो दोपहर एक बजे तक करीब 53 फीसदी मतदान , दोपहर 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान और शाम 5 बजे तक 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि पिछले नगर निकाय चुनाव 2014 से करीब 4.43 फीसदी कम है.
2014 की तुलना में 4.43 फीसदी कम हुआ मतदान
नगर में बनने वाली सरकार स्वच्छ और ईमानदार हो, नगर की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने वाली हो, यही लक्ष्य मानकर मतदाताओं ने उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान किया. नगर पालिका में जहां 26825 मतदाता में 13843 पुरूष, 12979 महिला एवं 3 अन्य हैं. 2014 में हुए नगर पालिका चुनावों में मतदान 78 प्रतिशत रहा था. इससे पूर्व 2009 में 71.56 और 2004 में 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस हिसाब से देखा जाए तो 2014 की तुलना में इस बार 4.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस बार भाजपा 35 के 35 प्रत्याशियों की जीत का दावा कर एक बार पुन: अपना बोर्ड बनाने के लिए आश्वस्त हैं तो वहीं, कांग्रेस भी 30 वार्डो में अपने प्रत्याशियों के दम पर बोर्ड बनाने की जुगत में हैं.
पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
बाहर रह रहे मतदाता भी पहुंचे मतदान करने
शहर की वोटर लिस्ट में दर्ज कुछ मतदाता ऐसे हैं जो अन्य प्रदेशों में रहते हैं. जिसमें विशेष तौर पर जनरल, ओबीसी सहित अन्य जातियों के मतदाता हैं. यह मतदाता अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए सुमेरपुर पहुंचे. वहीं,नगरपालिका के सभी 35 वार्डों में निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद मतदान के बाद पीठासीन निर्वाचन अधिकारियों ने नियमानुसार अपने- अपने मतदान केन्द्रों की सभी ईवीएम मशीनों को मतदान पेटियों में सीलबंद कर राजकीय महाविधालय सुमेरपुर में डबल स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया जा रहा है.