ETV Bharat / state

सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न - Sumerpur Municipality Election

सुमेरपुर में नगर पालिका चुनाव के लिए हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. इस दौरान क्षेत्र में 73.57 फीसदी मतदान हुआ. वहीं,83.24 फीसदी के साथ वार्ड नंबर 10 में सबसे ज्यादा मतदान और 64.71 फीसदी के साथ वार्ड नंबर 19 में सबसे कम मतदान किया गया.

सुमेरपुर निकाय चुनाव, Sumerpur civic election
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 10:01 PM IST

पाली. जिले के सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डो में पार्षदों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र में 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ. शहर के 35 वार्डों में से सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 में हुआ. इस वार्ड में 83.24 प्रतिशत मतदान किया गया. जबकि सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 19 में हुआ. इस वार्ड में 64.71 फीसदी हुआ.

सुमेरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भैरूचौक स्थित जवाई नहर खंड अधिशाषी अभियंता कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र 29 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रंजु रामावत ने वार्ड 18 में और नगर पालिकाध्यक्ष फुलाराम सुथार ने भैरूचौक स्थित वाचनालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: अजमेर में 103 साल की महिला ने किया मतदान

इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया. निवार्चन आयोग ने इस बार नवाचार करते हुए पालिका चुनावो में पहली बार मतदान सुबह 7 बजे शुरू करवाया, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा. शहर के कुल 35 मतदान केन्द्रों में से अधिकांश पर मतदाता उमड़े. स्थिति यह थी कि सुबह 10 बजे तक 28 प्रतिशत तक मतदान हुआ जो, सूरज चढ़ने के साथ बढता रहा. वहीं, बात करें दोपहर की तो दोपहर एक बजे तक करीब 53 फीसदी मतदान , दोपहर 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान और शाम 5 बजे तक 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि पिछले नगर निकाय चुनाव 2014 से करीब 4.43 फीसदी कम है.

2014 की तुलना में 4.43 फीसदी कम हुआ मतदान

नगर में बनने वाली सरकार स्वच्छ और ईमानदार हो, नगर की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने वाली हो, यही लक्ष्य मानकर मतदाताओं ने उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान किया. नगर पालिका में जहां 26825 मतदाता में 13843 पुरूष, 12979 महिला एवं 3 अन्य हैं. 2014 में हुए नगर पालिका चुनावों में मतदान 78 प्रतिशत रहा था. इससे पूर्व 2009 में 71.56 और 2004 में 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस हिसाब से देखा जाए तो 2014 की तुलना में इस बार 4.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस बार भाजपा 35 के 35 प्रत्याशियों की जीत का दावा कर एक बार पुन: अपना बोर्ड बनाने के लिए आश्वस्त हैं तो वहीं, कांग्रेस भी 30 वार्डो में अपने प्रत्याशियों के दम पर बोर्ड बनाने की जुगत में हैं.

पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

बाहर रह रहे मतदाता भी पहुंचे मतदान करने

शहर की वोटर लिस्ट में दर्ज कुछ मतदाता ऐसे हैं जो अन्य प्रदेशों में रहते हैं. जिसमें विशेष तौर पर जनरल, ओबीसी सहित अन्य जातियों के मतदाता हैं. यह मतदाता अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए सुमेरपुर पहुंचे. वहीं,नगरपालिका के सभी 35 वार्डों में निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद मतदान के बाद पीठासीन निर्वाचन अधिकारियों ने नियमानुसार अपने- अपने मतदान केन्द्रों की सभी ईवीएम मशीनों को मतदान पेटियों में सीलबंद कर राजकीय महाविधालय सुमेरपुर में डबल स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया जा रहा है.

पाली. जिले के सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डो में पार्षदों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र में 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ. शहर के 35 वार्डों में से सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 में हुआ. इस वार्ड में 83.24 प्रतिशत मतदान किया गया. जबकि सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 19 में हुआ. इस वार्ड में 64.71 फीसदी हुआ.

सुमेरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भैरूचौक स्थित जवाई नहर खंड अधिशाषी अभियंता कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र 29 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रंजु रामावत ने वार्ड 18 में और नगर पालिकाध्यक्ष फुलाराम सुथार ने भैरूचौक स्थित वाचनालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: अजमेर में 103 साल की महिला ने किया मतदान

इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया. निवार्चन आयोग ने इस बार नवाचार करते हुए पालिका चुनावो में पहली बार मतदान सुबह 7 बजे शुरू करवाया, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा. शहर के कुल 35 मतदान केन्द्रों में से अधिकांश पर मतदाता उमड़े. स्थिति यह थी कि सुबह 10 बजे तक 28 प्रतिशत तक मतदान हुआ जो, सूरज चढ़ने के साथ बढता रहा. वहीं, बात करें दोपहर की तो दोपहर एक बजे तक करीब 53 फीसदी मतदान , दोपहर 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान और शाम 5 बजे तक 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि पिछले नगर निकाय चुनाव 2014 से करीब 4.43 फीसदी कम है.

2014 की तुलना में 4.43 फीसदी कम हुआ मतदान

नगर में बनने वाली सरकार स्वच्छ और ईमानदार हो, नगर की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने वाली हो, यही लक्ष्य मानकर मतदाताओं ने उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान किया. नगर पालिका में जहां 26825 मतदाता में 13843 पुरूष, 12979 महिला एवं 3 अन्य हैं. 2014 में हुए नगर पालिका चुनावों में मतदान 78 प्रतिशत रहा था. इससे पूर्व 2009 में 71.56 और 2004 में 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस हिसाब से देखा जाए तो 2014 की तुलना में इस बार 4.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस बार भाजपा 35 के 35 प्रत्याशियों की जीत का दावा कर एक बार पुन: अपना बोर्ड बनाने के लिए आश्वस्त हैं तो वहीं, कांग्रेस भी 30 वार्डो में अपने प्रत्याशियों के दम पर बोर्ड बनाने की जुगत में हैं.

पढ़ें. निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

बाहर रह रहे मतदाता भी पहुंचे मतदान करने

शहर की वोटर लिस्ट में दर्ज कुछ मतदाता ऐसे हैं जो अन्य प्रदेशों में रहते हैं. जिसमें विशेष तौर पर जनरल, ओबीसी सहित अन्य जातियों के मतदाता हैं. यह मतदाता अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए सुमेरपुर पहुंचे. वहीं,नगरपालिका के सभी 35 वार्डों में निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद मतदान के बाद पीठासीन निर्वाचन अधिकारियों ने नियमानुसार अपने- अपने मतदान केन्द्रों की सभी ईवीएम मशीनों को मतदान पेटियों में सीलबंद कर राजकीय महाविधालय सुमेरपुर में डबल स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया जा रहा है.

Intro:सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डो में पार्षदों के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मतदान 73.57 प्रतिशत रहा। शहर के 35 वार्डों में से सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 में 83.24 प्रतिशत हुआ जबकि सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 19 में 64.71 फिसदी हुआ। Body:सुमेरपुर नगर पालिका के 35 वार्डो में पार्षदों के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मतदान 73.57 प्रतिशत रहा। शहर के 35 वार्डों में से सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 में 83.24 प्रतिशत हुआ जबकि सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 19 में 64.71 फिसदी हुआ।
सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भैरूचौक स्थित जवाई नहर खंड अधिशाषी अभियंता कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र 29 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रंजु रामावत ने वार्ड 18 स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल विवाह स्थल मतदान केन्द्र पर मताधिकार का उपयोग किया। नगर पालिकाध्यक्ष फुलाराम सुथार ने भैरूचौक स्थित वाचनालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस बार मतदान का समय सवेरे 7 से शाम 5 बजे तक था जिसमें वार्डों छोटे होने पर शाम करीब 3 बजे बाद मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की भीड नही के बराबर देखी गई। जनतंत्र, अर्थात जनता के द्वारा, जनता के लिए और जनता के साथ नगर पालिका की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया। निवार्चन आयोग ने इस बार नवाचार करते हुए पालिका चुनावो में पहली बार मतदान सुबह 7 बजें शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। मतदाताओं में पालिका क्षेत्र के विकास के लिए इतना जोशो-खरोश था कि सूरज के पलक झपकने के साथ ही लोगो के कदम मतदान केन्द्रो की ओर बढतें गए। शहर के कुल 35 मतदान केन्द्रो मे से अधिकांश पर मतदाता उमडे। स्थिति यह थी कि सुबह 10 बजें तक 28 प्रतिशत तक मतदान हुआ जो, सूरज चढने के साथ बढता रहा। दोपहर 1 बजे 53, दोपहर 3 बजे 65 एवं मतदान प्रक्रिया समाप्ति पर 5 बजे तक यह बढकर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ। जो कि पिछले नगर निकाय चुनाव 2014 से करीब 4.43 फीसदी कम हैं।

2014 की तुलना में 4.43 फीसदी कम हुआ मतदान
नगर में बनने वाली सरकार स्वच्छ एवं ईमानदार हो, नगर की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने वाली हो, यही लक्ष्य मानकर मतदाताओं ने उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान किया। नगर पालिका में जहां 26825 मतदाता में 13843 पुरूष, 12979 महिला एवं 3 अन्य हैं। 2014 में हुए नगर पालिका चुनावों में मतदान 78 प्रतिशत रहा था। इससे पूर्व 2009 में 71.56 एवं 2004 में 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार 2014 की तुलना में 4.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ हैं। इस बार भाजपा 35 के 35 प्रत्याशियो की जीत का दावा कर एक बार पुन: अपना बोर्ड बनाने के लिए आश्वस्त हैं वहीं कांग्रेस भी 30 वार्डो में अपने प्रत्याशियो के बुते बोर्ड बनाने की जुगत में हैं।

प्रदेश के बाहर से पंहुच मतदान करने
शहर की वोटर लिस्ट में दर्ज कुछ मतदाता ऐसे हैं जो अन्य प्रदेशों में रहते हैं जिसमें विशेष तौर पर जनरल, ओबीसी सहित अन्य जातियो के मतदाता हैं। यह मतदाता अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए अपना समय निकालकर कोई बस से तो कोई ट्रेन से सुमेरपुर पहुंचे। वही चुनाव में खडे प्रत्याशियो ने भी एक-एक वोट की किमत को देखते हुए अपने भाई, बहन, रिश्तेदारो को बाहर से बुलवाया।
स्ट्रांग रूम में रखवाई जा रही है मतपेटीयां
नगरपालिका के सभी 35 वार्डो में निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद मतदान पीठासीन निर्वाचन अधिकारियो ने नियमानुसार अपने अपने मतदान केन्द्रों की सभी ईवीएम मशीनों को मतदान पेटियों में सीलबंद कर राजकीय महाविधालय सुमेरपुर में डबल स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया जा रहा है
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.