ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बाली पंचायत समिति में दोपहर 3 बजे के बाद बढ़ा मतदान प्रतिशत - बाली पंचायत समिती चुनाव

बाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक महज 12 फीसदी मतदान हुआ. क्षेत्र में सर्दी के असर से मतदाता धीरे धीरे बाहर निकले. दोपहर 1 बजे तक भी मतदान का रुझान धीमी गति का ही रहा. शाम 3 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया.

Elections in Bali Panchayat Samiti, बाली पंचायत समिती चुनाव
बाली पंचायत समिति में मतदान
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:43 PM IST

बाली (पाली). जिले के बाली पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी हैं. सर्द हवाओं के चलते दोपहर होने तक मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कतराते रहे. लिहाजा सुबह का मतदान बहुत ही धीमी गति से चला. दोपहर 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया. हालांकि जहां धूप खिली, वहां मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई. शाम तीन बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया.

क्षेत्र में 47 सरपंच और 487 वार्ड पंचों के लिए 195 मतदान केन्द्र बनाए गए है. यहां एक लाख 72 हजार 535 मतदाता है. जिनमें सें 89 हजार 922 पुरूष और 86 हजार 613 महिला मतदाता है. पंचायत समिति बाली में 313 सरपंच उम्मीदवार मैदान में है.

बाली पंचायत समिति में मतदान

बाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक महज 12 फीसदी मतदान हुआ. क्षेत्र में सर्दी के असर से मतदाता धीरे-धीरे बाहर निकले. दोपहर 1 बजे तक भी मतदान का रुझान धीमी गति का ही रहा. 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया.

हालांकि, मुंडारा और लाटाड़ा ग्राम पंचायत के सभी बूथों पर सुबह से कतारें लगी हुई देखी गई. मुंडारा ग्राम पंचायत के सभी 8 बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही. सुबह 10.30 बजे तक बूथ 72 पर कुल 1077 में से 143 मत, बूथ 71 पर कुल 985 में से 145 मत, बूथ 73 पर 1017 में से 122 मत, बूथ 74 पर कुल 942 में से 155 मत, बूथ 75 पर कुल 910 में से 186 मत, बूथ 76 पर 720 में से 120 मत, बूथ 77 पर 940 में से 223 मत और बूथ 78 पर 843 में से 274 मत पड़ चुके थे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...

वहीं लाटाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी बूथों पर दोपहर 2 बजे तक कुल 4817 में से 1942 मत पड़ चुके थे. वहीं,फालना गांव,कोट बालियान और शिवतलाव ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के उत्साह के चलते काफी चहल-पहल देखी गई. वहीं,लुणावा में मतदान प्रक्रिया में समय लगने से मतदाता परेशान होते रहे.

शाम 3 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगी. गौरतलब है कि सरपंच पद के मतदान के लिए ईवीएम और पंच के लिए मतपत्र काम में ली गई हैं.

बाली (पाली). जिले के बाली पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी हैं. सर्द हवाओं के चलते दोपहर होने तक मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कतराते रहे. लिहाजा सुबह का मतदान बहुत ही धीमी गति से चला. दोपहर 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया. हालांकि जहां धूप खिली, वहां मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई. शाम तीन बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया.

क्षेत्र में 47 सरपंच और 487 वार्ड पंचों के लिए 195 मतदान केन्द्र बनाए गए है. यहां एक लाख 72 हजार 535 मतदाता है. जिनमें सें 89 हजार 922 पुरूष और 86 हजार 613 महिला मतदाता है. पंचायत समिति बाली में 313 सरपंच उम्मीदवार मैदान में है.

बाली पंचायत समिति में मतदान

बाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक महज 12 फीसदी मतदान हुआ. क्षेत्र में सर्दी के असर से मतदाता धीरे-धीरे बाहर निकले. दोपहर 1 बजे तक भी मतदान का रुझान धीमी गति का ही रहा. 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया.

हालांकि, मुंडारा और लाटाड़ा ग्राम पंचायत के सभी बूथों पर सुबह से कतारें लगी हुई देखी गई. मुंडारा ग्राम पंचायत के सभी 8 बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही. सुबह 10.30 बजे तक बूथ 72 पर कुल 1077 में से 143 मत, बूथ 71 पर कुल 985 में से 145 मत, बूथ 73 पर 1017 में से 122 मत, बूथ 74 पर कुल 942 में से 155 मत, बूथ 75 पर कुल 910 में से 186 मत, बूथ 76 पर 720 में से 120 मत, बूथ 77 पर 940 में से 223 मत और बूथ 78 पर 843 में से 274 मत पड़ चुके थे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...

वहीं लाटाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी बूथों पर दोपहर 2 बजे तक कुल 4817 में से 1942 मत पड़ चुके थे. वहीं,फालना गांव,कोट बालियान और शिवतलाव ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के उत्साह के चलते काफी चहल-पहल देखी गई. वहीं,लुणावा में मतदान प्रक्रिया में समय लगने से मतदाता परेशान होते रहे.

शाम 3 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगी. गौरतलब है कि सरपंच पद के मतदान के लिए ईवीएम और पंच के लिए मतपत्र काम में ली गई हैं.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले के बाली पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच व वार्ड़ पंच पद के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी हैं। सर्द हवाओं के चलते दोपहर होने तक मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कतराते रहे। लिहाज़ा सुबह का मतदान बहुत ही धीमी गति से चला। दोपहर 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया। हालांकि जहां धूप खिली,वहां मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई। शाम तीन बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया।Body:
क्षेत्र में 47 सरपंच एवं 487 वार्ड पंचों के लिए 195 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां एक लाख 72 हजार 535 मतदाता है। जिनमें सें 89 हजार 922 पुरूष व 86 हजार 613 महिला मतदाता है।पंचायत समिति बाली में 313 सरपंच उम्मीदवार मैदान में है
बाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक महज 12 फीसदी मतदान हुआ। क्षेत्र में सर्दी के असर से मतदाता धीरे धीरे बाहर निकले। दोपहर 1 बजे तक भी मतदान का रुझान धीमी गति का ही रहा। 1 बजे तक 25 फीसदी मतदान ही हो पाया।
हालांकि मुंडारा व लाटाड़ा ग्राम पंचायत के सभी बूथों पर सुबह से कतारें लगी हुई देखी गई।

मुंडारा ग्राम पंचायत के सभी 8 बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही। प्रातः साढ़े दस बजे तक बूथ 72 पर कुल 1077 में से 143 मत,बूथ 71 पर कुल 985 में से145 मत,बूथ 73 पर 1017 में से 122 मत,
बूथ 74 पर कुल 942 में से 155 मत,बूथ 75 पर कुल 910 में से 186 मत,बूथ 76 पर 720 में से 120 मत,बूथ 77 पर 940 में से 223 मत व बूथ 78 पर 843 में से 274 मत पड़ चुके थे। वहीं लाटाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी बूथों पर दोपहर 2 बजे तक कुल 4817 में से 1942 मत पड़ चुके थे। वहीं,फालना गांव,कोट बालियान व शिवतलाव ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के उत्साह के चलते काफी चहल-पहल देखी गई। वहीं,लुणावा में मतदान प्रक्रिया में समय लगने से मतदाता परेशान होते रहे।
Conclusion:शाम तीन बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 54 फीसदी हो गया। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगी। गौरतलब है कि सरपंच पद के मतदान के लिए ईवीएम व वार्ड पंच के लिए मतपत्र काम मे ली गई हैं।
बाइट-
1.महिला मतदाता,मुंडारा ग्राम पंचायत
2.हरीश परमार,मतदाता,मुंडारा ग्राम पंचायत

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.