पाली. कोरोना संक्रमण की भयानक स्थिति के बीच जहां अस्पतालों में मरीजों को कई घंटों तक इंतजार के बाद बेड मिल रहा है. वहीं पाली में एक बुजर्ग महिला ने दरियादिली की मिसाल पेश की. सांस की परेशानी से जूझ रही महिला को लंबे इंतजार के बाद अस्पताल में बेड मिला लेकिन वृद्धा ने अपना बेड एक गंभीर हालात में लाए गए युवक को ये कहकर दे दिया कि हमने तो जिंदगी जी ली युवक की बाकी है.
रोहट क्षेत्र के भावरी गांव निवासी लहर कंवर को सांस की तकलीफ के चलते उनके पति भंवर सिंह बांगड़ अस्पताल की कोरोना ओपीडी में लेकर आए थे. अस्पताल में उनके पर्ची बना दी गई थी लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला था. ऐसे में खासी देर महिला को ओपीडी में ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. उसके बाद बुजुर्ग महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेड की व्यवस्था कर दी लेकिन उसी समय चेंडा निवासी 40 साल के बाबूलाल पुत्र उदयराम को अस्पताल लाया गया. उसकी स्थिति काफी नाजुक थी और उसे तुरंत ऑक्सीजन और बेड की आवश्यकता थी.
यह भी पढ़ें. CHC-PHC स्तर तक कोविड उपचार के लिए करें मास्टर प्लानिंगः सीएम गहलोत
यह नजारा देख लहर कंवर ने अपना बेड बाबूलाल को आवंटित करने के लिए कह दिया. इसे देख सभी अवाक रह गए. डॉक्टरों ने लहर कंवर की इस दरियादिली पर धन्यवाद भी दिया. बुजुर्ग महिला और युवक कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं, दोनों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.