ETV Bharat / state

कोरोना में फीका पड़ा ईद-उल-जुहा का रंग, घर पर ही अदा होगी नमाज

इस वर्ष होली के बाद के सारे त्योहार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए है. ऐसे में ईद-उल-जुहा का पर्व भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों में ही मनाया जाएगा. प्रशासन की ओर से सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाकर मुस्लिम जनता को अपने घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है.

Appeal to offer prayers in homes, घरों में नमाज करने की अपील
घरों में होगी ईद-उल-जुहा की नमाज
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:18 PM IST

पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की भेंट अब ईद-उल-जुहा का पर्व भी चढ़ चुका है. शनिवार को जिले भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से बकरीद का पर्व अपने घर में ही मनाया जाएगा. संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस बार मुस्लिम समुदाय को सामूहिक रूप से नमाज अदा करने से मना कर दिया है.

प्रशासन की ओर से सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाकर लोगों से अपने घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. इसके चलते प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्ग पर लगने वाली बकरा मंडी को भी रोकने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में ईद-उल-जुहा पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पाली शहर से बाहर जा रहे हैं.

घरों में होगी ईद-उल-जुहा की नमाज

पढ़ेंः वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली की अपील, ईद-उल-जुहा पर करें Corona गाइडलाइन की पालना

प्रशासन की ओर से शहर में बकरा मंडी की रोक लगाने के बाद शहर के बाहरी हिस्सों में बकरे बेचने वाले व्यापारियों के अलग-अलग ग्रुप नजर आए. हैदर कॉलोनी, नयागांव, पणिहारी चौराहे और मंडिया रोड क्षेत्र में बकरे बेचने वाले व्यापारियों के कई ग्रुप नजर आए और उन्हें खरीदने के लिए और लोगों की भी भीड़ नजर आई.

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. जुलाई माह में पाली में कोरोना संक्रमण के काफी मरीज सामने आए हैं. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के चलते पाली में आगे समय में आने वाले सभी धार्मिक आयोजन, जिनमें लोगों की भीड़ इकट्ठा हो सके उन सभी पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ेंः SOG और ACB के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा रिकॉर्ड

प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील की जा रही है कि वह सभी धार्मिक आयोजन अपने परिवार के साथ अपने घर में ही मनाएं. उन्होंने कहा कि अगर शहर में कहीं भी भीड़ होती है, तो वह सबसे पहले कोरोना संक्रमण का कारण बनेगी. शहर में कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं हो सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस की भी पैनी नजर रहने वाली है.

पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की भेंट अब ईद-उल-जुहा का पर्व भी चढ़ चुका है. शनिवार को जिले भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से बकरीद का पर्व अपने घर में ही मनाया जाएगा. संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस बार मुस्लिम समुदाय को सामूहिक रूप से नमाज अदा करने से मना कर दिया है.

प्रशासन की ओर से सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाकर लोगों से अपने घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. इसके चलते प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्ग पर लगने वाली बकरा मंडी को भी रोकने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में ईद-उल-जुहा पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पाली शहर से बाहर जा रहे हैं.

घरों में होगी ईद-उल-जुहा की नमाज

पढ़ेंः वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली की अपील, ईद-उल-जुहा पर करें Corona गाइडलाइन की पालना

प्रशासन की ओर से शहर में बकरा मंडी की रोक लगाने के बाद शहर के बाहरी हिस्सों में बकरे बेचने वाले व्यापारियों के अलग-अलग ग्रुप नजर आए. हैदर कॉलोनी, नयागांव, पणिहारी चौराहे और मंडिया रोड क्षेत्र में बकरे बेचने वाले व्यापारियों के कई ग्रुप नजर आए और उन्हें खरीदने के लिए और लोगों की भी भीड़ नजर आई.

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. जुलाई माह में पाली में कोरोना संक्रमण के काफी मरीज सामने आए हैं. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के चलते पाली में आगे समय में आने वाले सभी धार्मिक आयोजन, जिनमें लोगों की भीड़ इकट्ठा हो सके उन सभी पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ेंः SOG और ACB के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा रिकॉर्ड

प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील की जा रही है कि वह सभी धार्मिक आयोजन अपने परिवार के साथ अपने घर में ही मनाएं. उन्होंने कहा कि अगर शहर में कहीं भी भीड़ होती है, तो वह सबसे पहले कोरोना संक्रमण का कारण बनेगी. शहर में कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं हो सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस की भी पैनी नजर रहने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.