ETV Bharat / state

पाली: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई ईद, घरों से ही अता की नमाज - rajasthan news

पाली जिले में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और घरों से ही नमाज अता करते नजर आए. पाली कलेक्टर ने ईद के त्योहार से पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की थी. जिसमें घरों से ही नमाज अता करने की बात पर सहमति बनी. त्योहार के दिन लोग कोरोना को लेकर सतर्क भी नजर आए.

eid celebrated in pali,  pali news
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई ईद, घरों से ही अता की नमाज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:33 PM IST

पाली. मुस्लिम समुदाय की ओर से जिले में ईद का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने ईद की नमाज अपने घरों से ही अता की. इस दौरान पाली के ज्यादातर ईदगाह खाली रहे और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिद के अंदर नमाज अता करते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने अपने आस-पड़ोस में रहने वालों को मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. लेकिन इस बार सभी मुस्लिम मोहल्लों में ईद का रंग कोरोना संक्रमण के चलते फीका ही नजर आया.

पढ़ें: धौलपुर में ईदगाह और जामा मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों ने अदा की नमाज

बता दें कि पाली जिले में कोरोना संक्रमण के चलते ईद के पर्व से पहले को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई थी कि पाली में बढ़ रहे संक्रमण के चलते ईद के पर्व पर किसी भी ईदगाह पर कोई भी सामूहिक नमाज अता नहीं कराई जाए. कलेक्टर के फैसले का सभी धर्मगुरुओं ने माना और प्रशासन के फैसले को आमजन तक पहुंचाया भी और पालना भी करवाई.

श्रीगंगानगर में लोगों ने घरों में ही मनाया ईद-उल-अजहा का पर्व

श्रीगंगानगर में बकरीद पर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते नमाजियों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान नमाजी शमेदिन इमाम ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. ऐसे में सभी लोगों से अपील की गई है, कि वह इस महामारी का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ही रहकर परिवार के साथ बकरीद मनाएं.

पाली. मुस्लिम समुदाय की ओर से जिले में ईद का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने ईद की नमाज अपने घरों से ही अता की. इस दौरान पाली के ज्यादातर ईदगाह खाली रहे और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिद के अंदर नमाज अता करते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने अपने आस-पड़ोस में रहने वालों को मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. लेकिन इस बार सभी मुस्लिम मोहल्लों में ईद का रंग कोरोना संक्रमण के चलते फीका ही नजर आया.

पढ़ें: धौलपुर में ईदगाह और जामा मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों ने अदा की नमाज

बता दें कि पाली जिले में कोरोना संक्रमण के चलते ईद के पर्व से पहले को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई थी कि पाली में बढ़ रहे संक्रमण के चलते ईद के पर्व पर किसी भी ईदगाह पर कोई भी सामूहिक नमाज अता नहीं कराई जाए. कलेक्टर के फैसले का सभी धर्मगुरुओं ने माना और प्रशासन के फैसले को आमजन तक पहुंचाया भी और पालना भी करवाई.

श्रीगंगानगर में लोगों ने घरों में ही मनाया ईद-उल-अजहा का पर्व

श्रीगंगानगर में बकरीद पर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते नमाजियों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान नमाजी शमेदिन इमाम ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. ऐसे में सभी लोगों से अपील की गई है, कि वह इस महामारी का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ही रहकर परिवार के साथ बकरीद मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.