मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के धनला गांव में जलदाय विभाग की ओर से घरों में दी जाने वाली पेयजल सप्लाई 1 सप्ताह से बंद होने से ग्रामीणों को हलक तर करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जलदाय विभाग के पंप हाउस पर लगा बूस्टर खराब होने से पानी की सप्लाई बाधित हो रही हैं.
जलदाय विभाग की लाचार व्यवस्था के चलते खराब बूस्टर को बदलने के बाद भी पूर्ण खराब हो गया, जिससे भीषण गर्मी के समय में पेयजल सप्लाई बंद होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग महंगे भाव में पानी के टैंकर मंगाने पर मजबूर हो रहे हैं. गांव में पानी की सप्लाई जलदाय विभाग के पंप हाउस और जवाई जल योजना दोनों ही प्रकार से व्यवस्था की हुई है. इसके बावजूद भी पिछले 1 सप्ताह से गांव में पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है.
पढ़ें- मादक पदार्थों की तस्करी भारत के लिए बड़ी चुनौती
बूस्टर खराब होने से एक साथ दोनों ही व्यवस्था ठप हो गई है. टैंकर से पंचायत ने व्यवस्था करवाई है लेकिन चौबीस घंटों में 2 मटका पानी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. इसकी सूचना कहीं बाहर उच्च अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन उनके कान के नीचे जूं तक नहीं रेंगी जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.