ETV Bharat / state

पाली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, लोगों को सावधान रहने को कहा

पाली में चार ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी का इलाज पाली में संभव नहीं है. इसके मरीज को जोधपुर और अहमदाबाद भेजा जाता है. डॉक्टरों ने लोगों से सावधान रहने को कहा है.

black fungus in Pali, Pali News
पाली में चार ब्लैक फंगस के मरीज मिलेंं
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:32 AM IST

पाली. कोरोना संक्रमण के बीच अचानक से ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीमारी के बारे में जैसे ही लोग सुन रहे हैं तो अपने आप को इस खतरे से बाहर रखने के लिए संबंधित डॉक्टरों के पास भीड़ लगा रहे हैं. यह नजारा पाली के डॉक्टरों के चेंबर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों ने भी लोगों से इस गंभीर बीमारी से सावधान रहने के लिए कहा है.

पाली में चार ब्लैक फंगस के मरीज मिलेंं

पाली में भी ब्लैक फंगस बीमारी के मरीज सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में जिले में 4 ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. जिनका उपचार कर उनके जबड़े निकाले जा चुके हैं. डॉक्टरों ने यह भी चिंता जताई है कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी का उपचार पाली जिले में संभव नहीं है. इस बीमारी के उपचार के लिए मरीज को बड़े सेंटर पर भेजना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. Ground Report : 45 दिन में 50 मौतें, COVID-19 टेस्ट कराना है तो तय करना होगा लंबा सफर

जिले में भी सामने आए सभी मरीजों को जोधपुर एम्स और अहमदाबाद में भेजना पड़ा है. जहां उनके समय पर उपचार होने से उनकी जान बच गई. डॉक्टरों ने कहा है कि ब्लैक फंगस जैसी बीमारी तेजी से फैलती है. इसका समय पर ही उपचार जरूरी है.

डायबिटीज को बढ़ने से रोकना होगा

डॉक्टर ने बताया कि अभी तक सामने आए ब्लैक फंगस के मामलों में सबसे ज्यादा डायबिटीज बढ़ने के बाद ही मरीजों में यह रोग फैला है. इसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की डायबिटीज को हर समय चेक करने का भी डॉक्टरों ने कहा है. उन्होंने कहा कि अगर डायबिटीज लगातार बढ़ी हुई रही तो मरीज इस रोग की चपेट में जल्दी आएगा.

पाली. कोरोना संक्रमण के बीच अचानक से ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीमारी के बारे में जैसे ही लोग सुन रहे हैं तो अपने आप को इस खतरे से बाहर रखने के लिए संबंधित डॉक्टरों के पास भीड़ लगा रहे हैं. यह नजारा पाली के डॉक्टरों के चेंबर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों ने भी लोगों से इस गंभीर बीमारी से सावधान रहने के लिए कहा है.

पाली में चार ब्लैक फंगस के मरीज मिलेंं

पाली में भी ब्लैक फंगस बीमारी के मरीज सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में जिले में 4 ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. जिनका उपचार कर उनके जबड़े निकाले जा चुके हैं. डॉक्टरों ने यह भी चिंता जताई है कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी का उपचार पाली जिले में संभव नहीं है. इस बीमारी के उपचार के लिए मरीज को बड़े सेंटर पर भेजना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. Ground Report : 45 दिन में 50 मौतें, COVID-19 टेस्ट कराना है तो तय करना होगा लंबा सफर

जिले में भी सामने आए सभी मरीजों को जोधपुर एम्स और अहमदाबाद में भेजना पड़ा है. जहां उनके समय पर उपचार होने से उनकी जान बच गई. डॉक्टरों ने कहा है कि ब्लैक फंगस जैसी बीमारी तेजी से फैलती है. इसका समय पर ही उपचार जरूरी है.

डायबिटीज को बढ़ने से रोकना होगा

डॉक्टर ने बताया कि अभी तक सामने आए ब्लैक फंगस के मामलों में सबसे ज्यादा डायबिटीज बढ़ने के बाद ही मरीजों में यह रोग फैला है. इसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की डायबिटीज को हर समय चेक करने का भी डॉक्टरों ने कहा है. उन्होंने कहा कि अगर डायबिटीज लगातार बढ़ी हुई रही तो मरीज इस रोग की चपेट में जल्दी आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.