पाली. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने कोविड़ प्रबंधन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की गुरुवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा की. संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में अधिकारी कोविड़ 19 प्रबंधन के संबंध में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए टीम भावना से कार्य करें. कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दें.
उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा करना पहली प्राथमिकता है. सभी अधिकारी अपसी समन्वय बनाकर कोरोना के प्रसार को रोकने के हर संभव प्रयास करे. उन्होंने प्रत्येक जिला कलक्टर से संभाग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता, सैम्पल की जांच, क्वारेंटाइन व्यवस्था, डोर-टू-डोर सर्वे एवं मेडिकल किट के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए जिला कलक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि हर स्तर पर कोरोना मरीज को समय पर उपचार देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कोरोना कोविड़ केयर सेंटर खोलने और उनमें मरीजों को चिकित्सा देने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ईद और आखातीज का पर्व है लोग घरों में ही इबादत व प्रार्थना करें एक जगह पर अधिक लोग इक्कठे न हो और कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करवाई जाएं. पुलिस एवं प्रशासन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोटोकॉल की पालना के लिए उत्तरदायी होंगे.
पढ़ें- विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग
उन्होंने चिरंजीवी योजना में अब तक हुए रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेते हुए 31 मई तक सभी पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कहीं. वीसी में विषय विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण को कम करने, उसमें अपनाएं जाने वाले उपचार के तरीकों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी. वीसी में जिला कलेक्टर अंश दीप ने पाली जिले में कोविड़ प्रबंधन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. वीसी में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, आरएएस अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, उप पुलिस अधीक्षक निशांत भरद्वाज, पीएमओ डॉ.आर.पी. अरोड़ा मौजूद रहे.