ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त ने ली पाली के अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश - Corona case in Pali

पाली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले देखते हुए सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पाली के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर सुविधा दी जाए इसको लेकर निर्देश दिए.

पाली हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News
संभागीय आयुक्त ने ली पाली के अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:19 PM IST

पाली. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी भयानक होती जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अस्पताल में अपने उपचार के लिए आ रहे हैं. इस दौरान कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें कई घंटों तक बेड और ऑक्सीजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों में ऐसे कई मरीजों की मौत अस्पताल के बाहर हो गई. जिन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई.

सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पाली के सभी अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर सुविधा दी जाए इसको लेकर निर्देश दिए. साथ ही पाली जिले में मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था और कमी होने पर नए कोविड केयर सेंटर स्थापित करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे

संभागीय आयुक्त की बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में लगातार ऑक्सीजन को लेकर व्यवस्था बिगड़ रही है. हालांकि अभी तक बांगड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों के कारण इस व्यवस्था में दिक्कतें आ रही है. उन्होंने बताया कि बांगड़ अस्पताल के अलावा जाडन स्थित ओम आश्रम के अस्पताल को भी मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है.

पाली. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी भयानक होती जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अस्पताल में अपने उपचार के लिए आ रहे हैं. इस दौरान कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें कई घंटों तक बेड और ऑक्सीजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों में ऐसे कई मरीजों की मौत अस्पताल के बाहर हो गई. जिन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई.

सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने पाली के सभी अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर सुविधा दी जाए इसको लेकर निर्देश दिए. साथ ही पाली जिले में मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था और कमी होने पर नए कोविड केयर सेंटर स्थापित करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे

संभागीय आयुक्त की बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में लगातार ऑक्सीजन को लेकर व्यवस्था बिगड़ रही है. हालांकि अभी तक बांगड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों के कारण इस व्यवस्था में दिक्कतें आ रही है. उन्होंने बताया कि बांगड़ अस्पताल के अलावा जाडन स्थित ओम आश्रम के अस्पताल को भी मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.