पाली. जिले में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही पाली की कई बस्तियों में अब गंदे पानी के भराव की समस्या भी सामने आने लगी है. जिससे मोहल्लेवासी परेशान हैं. इसके साथ ही लोगों का आरोप है कि अधिकारी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जिले के रामलीला मैदान के पास की बस्ती में भी सीवरेज लाइन से गंदा पानी आ रहा है. मोहल्ले वासियों का आरोप है कि लंबे समय से सीवरेज से आ रहे गंदे पानी की शिकायतें अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों से कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब बारिश शुरू होते ही इन लोगों के घरों के आगे गंदा पानी इकट्ठा होने लगा है. जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है. साथ ही उनका घर से बाहर निकलना भी मुहाल हो रहा है. अब जैसे-जैसे बारिश बढ़ रही है, वैसे-वैसे इनकी समस्या भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करेगा मानसून, जिला प्रशासन का पुख्ता तैयारियों का दावा
बता दें कि पाली में सीवरेज की समस्या को देखते हुए रूडीप की ओर से पाली शहर को सीवरेज लाइन से जोड़ा जा रहा है. जिसका कार्य पाली के आधे शहर में पूरा हो चुका है. शहर में करीब 60 किलोमीटर की पाइप लाइन सीवरेज के लिए बिछाई जा चुकी है. पाली के 40 बस्तियों व मोहल्लों को इस सुविधा से जोड़ दिया गया है लेकिन अभी तक यह पाइपलाइन पूरी तरह से कार्य नहीं कर पा रही है. ऐसे में इस पाइपलाइन से कई बार गंदा पानी शिविर से बाहर निकल मोहल्लों में इकट्ठा हो रहा है.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः मिलावटी घी और तेल बेचने की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी, स्वास्थय विभाग ने लिए सैंपल
कई बार इनका आक्रोश नगर परिषद व रुडीप कार्यालय के बाहर देखने को मिल रहा है. बारिश को देखते हुए इस मोहल्ले में रहने वाले कई लोग अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन इन मोहल्ले वासियों की शिकायतों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.