ETV Bharat / state

पालीः कुंए में मिला उपसरपंच का शव, शराब माफिया पर हत्या का आरोप

पाली के बाली में सादड़ी थानांतर्गत गुड़ा कल्याण सिंह की सरहद पर एक कुए में लाटाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच मोहनलाल चौधरी का शव मिला है. प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट, एक हाथ फ्रेक्चर और लीवर डेमेज होने की बात सामने आयी हैं. उपसरपंच की मृत्यु के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है.

पाली बाली न्यूज,लाटाड़ा ग्राम पंचायत न्यूज, पाली न्यूज, pali bali news, pali news, latada village news
कुंए में मिला उपसरपंच का शव
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:43 PM IST

बाली (पाली). जिले के सादड़ी थानांतर्गत गुड़ा कल्याण सिंह की सरहद पर एक कुए में लाटाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच मोहनलाल चौधरी का शव मिला है. उपसरपंच ने शराब माफिया के विरुद्ध बाली एसडीएम को शिकायत की थी. जिसके चलते उपसरपंच की मृत्यु के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट, एक हाथ फ्रेक्चर और लीवर डेमेज होने की बात सामने आयी है.

कुंए में मिला उपसरपंच का शव

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी बृजेश सोनी, बाली सीआई बलभद्रसिंह चारण और सादड़ी एसएचओ गिरधरसिंह भाटी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में मृतक के भाई चैलाराम पुत्र पकाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई मृतक मोहनलाल की शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग सुमेरपुर और बाली ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिसके बाद उसके भाई को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी.

पढ़ेंः जयपुरः विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज, सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने शराब तस्कर नरेन्द्रसिंह, विक्रमनाथ, सुन्दरनाथ और गुलाबराम चौधरी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस चारों से पूछताछ में जुट गई है.

बाली (पाली). जिले के सादड़ी थानांतर्गत गुड़ा कल्याण सिंह की सरहद पर एक कुए में लाटाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच मोहनलाल चौधरी का शव मिला है. उपसरपंच ने शराब माफिया के विरुद्ध बाली एसडीएम को शिकायत की थी. जिसके चलते उपसरपंच की मृत्यु के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट, एक हाथ फ्रेक्चर और लीवर डेमेज होने की बात सामने आयी है.

कुंए में मिला उपसरपंच का शव

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी बृजेश सोनी, बाली सीआई बलभद्रसिंह चारण और सादड़ी एसएचओ गिरधरसिंह भाटी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में मृतक के भाई चैलाराम पुत्र पकाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई मृतक मोहनलाल की शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग सुमेरपुर और बाली ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिसके बाद उसके भाई को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी.

पढ़ेंः जयपुरः विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज, सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने शराब तस्कर नरेन्द्रसिंह, विक्रमनाथ, सुन्दरनाथ और गुलाबराम चौधरी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस चारों से पूछताछ में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.