मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के बेरा पिपलिया के बेरे में शनिवार सुबह कुएं में शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
सिरियारी थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया, यशपाल (22) पुत्र सोहनलाल दमामी गुरुवार से लापता था, जिसको लेकर शुक्रवार को सोहनलाल दमामी ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शनिवार सुबह रोजना की तरह कुछ महिलाएं पानी भरने को लेकर कुएं के पास पहुंची, लेकिन वहां बदबू आने को लेकर महिलाओं ने कुएं में देखा तो किसी का शव पानी में था.
यह भी पढ़ें: अजमेर: आनासागर झील में मिला बुजुर्ग का शव, शिनाख्त के प्रयास जारी
इसकी सूचना पर सिरियारी थाना प्रभारी सुरेश सारण, हेड कांस्टेबल कैलाश मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की कोशिश के बाद चारपाई की सहायता से शव को बाहर निकाला. गुमशुदगी के आधार पर सोहनलाल को इसकी सूचना देने पर मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करने पर उसके पुत्र का शव होना बताया. शव को सिरियारी अस्पताल लाकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: नाले में तैरता हुआ मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई शव की शिनाख्त...जांच में जुटी पुलिस
खुले में हुआ पोस्टमार्टम
सिरियारी गांव एक जाना-माना और प्रदेश में इस गांव की पहचान है. इस गांव में बड़ा अस्पताल होने और पीएचसी से सीएचसी होने के बाद भी एक मोर्चरी का अभाव खलता है. किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद पीएम खुले में करना पड़ता है. शनिवार को यशपाल के शव का भी पोस्टमार्टम खुले में ही किया गया.