ETV Bharat / state

पाली: बगड़ी ग्राम पंचायत में एक साल पहले बनी पुलिया ढही, निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप - पाली के बगड़ी में पुलिया ढही

पाली के बगड़ी ग्राम पंचायत में बुधवार को एक पुलिया ढह गई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई, इसलिए एक साल में ही पुलिया ढह गई.

Culvert collapsed, राजस्थान न्यूज
पाली के बगड़ी में पुलिया ढही
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:15 AM IST

जैतारण (पाली). जिले के बगड़ी ग्राम पंचायत में एक पुलिया का निर्माण कार्य को एक साल भी नहीं बीता और पुलिया ढह गई. वहीं एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ग्रामीणों ने पुलिया में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पाली के बगड़ी में पुलिया ढही

पुलिया ढहने से ढाणी में वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मगरा क्षेत्र की बगड़ी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से पोकरियो का तालाब होते हुए ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते के बीच ग्राम पंचायत ने एक पुलिया निर्माण करवाया था. जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया. जिसके चलते ढह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य करते समय भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें. पालीः बोरवाड राजस्व गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से छाया अंधेरा, आमजन परेशान

बुधवार को पत्थरों से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय पुलिया ढह गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मशीनरी की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को निकाला गया. ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि समय रहते कार्रवाई नहीं करने की गई तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

जैतारण (पाली). जिले के बगड़ी ग्राम पंचायत में एक पुलिया का निर्माण कार्य को एक साल भी नहीं बीता और पुलिया ढह गई. वहीं एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ग्रामीणों ने पुलिया में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पाली के बगड़ी में पुलिया ढही

पुलिया ढहने से ढाणी में वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मगरा क्षेत्र की बगड़ी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से पोकरियो का तालाब होते हुए ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते के बीच ग्राम पंचायत ने एक पुलिया निर्माण करवाया था. जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया. जिसके चलते ढह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य करते समय भी इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें. पालीः बोरवाड राजस्व गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से छाया अंधेरा, आमजन परेशान

बुधवार को पत्थरों से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय पुलिया ढह गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मशीनरी की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को निकाला गया. ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि समय रहते कार्रवाई नहीं करने की गई तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.