पाली. जवाई कंजर्वेशन क्षेत्र में आने वाली सेणा की पहाड़ियों में एक बार फिर से पैंथर कुनबा बढ़ने लगा है. मादा पैंथर ने हाल ही में शावकों को जन्म दिया है. बुधवार शाम को मादा पैंथर अपने शावक को लेकर पहली बार माद से बाहर निकली. इस दौरान मादा पैंथर के साथ शावक की चहलकदमी वन्य प्रेमी ने कैमरे में कैद कर ली.
मादा पैंथर जैसे ही नन्हें शावक को लेकर अपने माद से निकली. वन्य प्रेमी रोमांचित हो उठे. वहां सेणा के वन्य प्रेमी अक्षय सिंह राणावत ने मां और नन्हें शावक को अपने कैमरे में उतारा. सेणा की पहाड़ियों में काफी पैंथर है, जो पाली के पर्यटन के लिए एक अहम जरिया है.
यह भी पढ़ें. विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस : इस साल बंजर भूमि को उपजाऊ में बदलना लक्ष्य
बता दें कि पाली की अरावली की पहाड़ियों में जवाई पैंथर कंजर्वेशन स्थापित किया गया है. इस पैंथर कंजर्वेशन में करीब 80 से ज्यादा पैंथर हैं. पाली में निवास करने वाले यह पैंथर विश्व भर में लोगों के साथ रहने के गुण के कारण काफी प्रसिद्ध है. विदेशों से लोग इन पैंथर को निहारने के लिए आते हैं. इस हिंसक जीव को लोगों के साथ घुला मिला देखकर लोग आश्चर्यचकित रहते हैं.
पैंथर के कारण पाली का पर्यटन (tourism in Pali) भी काफी बढ़ रहा है. पाली के जवाई पैंथर कंजर्वेशन (Jawai Panther conservation) क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को पैंथर के कारण काफी रोजगार मिल रहा है.