ETV Bharat / state

ऑटो से अस्पताल ले जाते...उससे पहले ही टूट गई सांसें - pali news

पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते दिन-ब-दिन स्थिति काफी भयानक होती जा रही है. पिछले कई दिनों से हालात यह हैं कि संदिग्ध मरीजों को कोविड ओपीडी में लाया जा रहा है, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों की सांसें टूट रही हैं. आज यानी बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

COVID-19 suspected women died
अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:57 AM IST

पाली. राजस्थान के पाली पर मानो काल का साया मंडरा रहा है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन बांगड़ अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा औसतन 10 तक पहुंच चुका है. मंगलवार और बुधवार को ऐसा ही नजारा बांगड़ अस्पताल में देखने को मिला.

अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम...

दरअसल, सांस में तकलीफ होने के चलते ही पुराना बस स्टैंड के चरणों का बास से एक महिला को ऑटो में लाया गया था. परिजन महिला को ऑटो से उतारकर अस्पताल में ले जाते, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों का विलाप शुरू हो गया.

पढ़ें : BIG NEWS: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर के एक निजी अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, ड्यूटी छोड़ भागा स्टाफ

अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप...

बताया जा रहा है कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के चरणों का बास निवासी तारा देवी के परिजन उसे सांस की तकलीफ होने के चलते मंगलवार को बांगड़ अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें 20 मिनट तक इधर से उधर भटकाया गया. करीब 20 मिनट के बाद अस्पताल की ओर से उन्हें स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया, लेकिन तब तक तारा देवी की मौत हो चुकी थी.

इधर मंगलवार देर शाम तक पाली जिले में 645 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. अब पाली जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19,000 के पार हो चुका है. वहीं, मंगलवार को इस संक्रमण के चलते एक 5 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पाली. राजस्थान के पाली पर मानो काल का साया मंडरा रहा है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन बांगड़ अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा औसतन 10 तक पहुंच चुका है. मंगलवार और बुधवार को ऐसा ही नजारा बांगड़ अस्पताल में देखने को मिला.

अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम...

दरअसल, सांस में तकलीफ होने के चलते ही पुराना बस स्टैंड के चरणों का बास से एक महिला को ऑटो में लाया गया था. परिजन महिला को ऑटो से उतारकर अस्पताल में ले जाते, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों का विलाप शुरू हो गया.

पढ़ें : BIG NEWS: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर के एक निजी अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, ड्यूटी छोड़ भागा स्टाफ

अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप...

बताया जा रहा है कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के चरणों का बास निवासी तारा देवी के परिजन उसे सांस की तकलीफ होने के चलते मंगलवार को बांगड़ अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें 20 मिनट तक इधर से उधर भटकाया गया. करीब 20 मिनट के बाद अस्पताल की ओर से उन्हें स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया, लेकिन तब तक तारा देवी की मौत हो चुकी थी.

इधर मंगलवार देर शाम तक पाली जिले में 645 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. अब पाली जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19,000 के पार हो चुका है. वहीं, मंगलवार को इस संक्रमण के चलते एक 5 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.