पाली. राजस्थान के पाली पर मानो काल का साया मंडरा रहा है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन बांगड़ अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा औसतन 10 तक पहुंच चुका है. मंगलवार और बुधवार को ऐसा ही नजारा बांगड़ अस्पताल में देखने को मिला.
दरअसल, सांस में तकलीफ होने के चलते ही पुराना बस स्टैंड के चरणों का बास से एक महिला को ऑटो में लाया गया था. परिजन महिला को ऑटो से उतारकर अस्पताल में ले जाते, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों का विलाप शुरू हो गया.
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप...
बताया जा रहा है कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के चरणों का बास निवासी तारा देवी के परिजन उसे सांस की तकलीफ होने के चलते मंगलवार को बांगड़ अस्पताल लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें 20 मिनट तक इधर से उधर भटकाया गया. करीब 20 मिनट के बाद अस्पताल की ओर से उन्हें स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया, लेकिन तब तक तारा देवी की मौत हो चुकी थी.
इधर मंगलवार देर शाम तक पाली जिले में 645 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. अब पाली जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19,000 के पार हो चुका है. वहीं, मंगलवार को इस संक्रमण के चलते एक 5 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.