पाली. कोरोना वायरस दिन-ब-दिन अपना विकराल रूप दिखा रहा है. ऐसे में पाली के खासकर वे लोग जो कोरोना संक्रमित हैं या रह चुके हैं. वे कोरोना से जंग में नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे लोग इन उपायों को अपनाकर कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.
बता दें कि पाली में रोजाना औसत 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इतने ही मरीज प्रतिदिन स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. कई ऐसे संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट आए हैं. पाली की स्थिति पाली प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में साफ तौर पर दिख रही है. जहां पाली में तेज गति से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उतनी ही तेज गति से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि पाली में बढ़ रहा संक्रमण प्रशासन के लिए एक चुनौती है. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन रिकवरी रेट को देखकर काफी सुकून भी महसूस कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: मानसूनी बारिश के साथ बढ़ेगा कोरोना का खतरा
Etv Bharat की टीम ने भी पाली में स्वस्थ होकर घर लौटे कई मरीजों से बात की. इन मरीजों ने अपने-अपने तजुर्बे बताए, जिसके कारण वे कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं. इनमें प्रमुख रूप से जो बात सामने आईं, वह रोजान योगा करना और सन्तुलित जीवन जीना बताया. इन सभी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने योगा को अपने जीवन में सबसे ज्यादा ढाला. इसके चलते कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन योगा कर ये लोग पांच से छह दिन में स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए. साथ ही संक्रमित मरीज होने के बाद इनके परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया और इनका हौसला बनाए रखा, जिसके कारण इनकी आत्मशक्ति बनी रही और इस वायरस से लड़ने में उन्हें मदद मिली.
यह भी पढ़ेंः Special: कोरोना काल में स्कूल बंद, पशुपालन व खेती में माता-पिता का हाथ बंटा रहे बच्चे
मरीजों की रिकवरी रेट 72 प्रतिशत
पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो अब 7 अगस्त तक पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2891 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2411 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ये वही मरीज है, जिन्हें संक्रमण के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. स्वस्थ होने का आंकड़ा देखे तो पाली में मरीजों की रिकवरी रेट 72.34 प्रतिशत है.