ETV Bharat / state

Special: कोरोना से जंग में योग और आत्मशक्ति बन रही ढाल, संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर - yoga and self-power

जहां एक तरफ पाली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से जंग में पाली के लोग भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां कोरोना से संक्रमित लोग अपने आत्मविश्वास और योग की पद्धति को अपनाकर कोरोना से जंग जीतने में सफल हो रहे हैं. यह चौंकाने वाली बात तो जरूर है, लेकिन पूरी तरह सत्य भी है.

योग और आत्मशक्ति  कोरोना के मामले  कोरोना से ठीक हुए मरीज  कोरोना संक्रमित मरीज  ईटीवी भारत स्पेशल खबर  कोरोना से जंग  pali news  rajasthan news  etv bharat special news  corona update news  corona case in pali  corona case in rajasthan
कोरोना से जंग में संक्रमित मरीज एक कदम आगे
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 6:57 PM IST

पाली. कोरोना वायरस दिन-ब-दिन अपना विकराल रूप दिखा रहा है. ऐसे में पाली के खासकर वे लोग जो कोरोना संक्रमित हैं या रह चुके हैं. वे कोरोना से जंग में नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे लोग इन उपायों को अपनाकर कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

बता दें कि पाली में रोजाना औसत 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इतने ही मरीज प्रतिदिन स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. कई ऐसे संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट आए हैं. पाली की स्थिति पाली प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में साफ तौर पर दिख रही है. जहां पाली में तेज गति से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उतनी ही तेज गति से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि पाली में बढ़ रहा संक्रमण प्रशासन के लिए एक चुनौती है. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन रिकवरी रेट को देखकर काफी सुकून भी महसूस कर रहा है.

कोरोना से जंग में संक्रमित मरीज एक कदम आगे

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: मानसूनी बारिश के साथ बढ़ेगा कोरोना का खतरा

Etv Bharat की टीम ने भी पाली में स्वस्थ होकर घर लौटे कई मरीजों से बात की. इन मरीजों ने अपने-अपने तजुर्बे बताए, जिसके कारण वे कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं. इनमें प्रमुख रूप से जो बात सामने आईं, वह रोजान योगा करना और सन्तुलित जीवन जीना बताया. इन सभी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने योगा को अपने जीवन में सबसे ज्यादा ढाला. इसके चलते कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन योगा कर ये लोग पांच से छह दिन में स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए. साथ ही संक्रमित मरीज होने के बाद इनके परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया और इनका हौसला बनाए रखा, जिसके कारण इनकी आत्मशक्ति बनी रही और इस वायरस से लड़ने में उन्हें मदद मिली.

योग और आत्मशक्ति  कोरोना के मामले  कोरोना से ठीक हुए मरीज  कोरोना संक्रमित मरीज  ईटीवी भारत स्पेशल खबर  कोरोना से जंग  pali news  rajasthan news  etv bharat special news  corona update news  corona case in pali  corona case in rajasthan
मरीजों की रिकवरी रेट 72 प्रतिशत

यह भी पढ़ेंः Special: कोरोना काल में स्कूल बंद, पशुपालन व खेती में माता-पिता का हाथ बंटा रहे बच्चे

मरीजों की रिकवरी रेट 72 प्रतिशत

पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो अब 7 अगस्त तक पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2891 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2411 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ये वही मरीज है, जिन्हें संक्रमण के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. स्वस्थ होने का आंकड़ा देखे तो पाली में मरीजों की रिकवरी रेट 72.34 प्रतिशत है.

पाली. कोरोना वायरस दिन-ब-दिन अपना विकराल रूप दिखा रहा है. ऐसे में पाली के खासकर वे लोग जो कोरोना संक्रमित हैं या रह चुके हैं. वे कोरोना से जंग में नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे लोग इन उपायों को अपनाकर कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

बता दें कि पाली में रोजाना औसत 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इतने ही मरीज प्रतिदिन स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. कई ऐसे संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट आए हैं. पाली की स्थिति पाली प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में साफ तौर पर दिख रही है. जहां पाली में तेज गति से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उतनी ही तेज गति से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि पाली में बढ़ रहा संक्रमण प्रशासन के लिए एक चुनौती है. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन रिकवरी रेट को देखकर काफी सुकून भी महसूस कर रहा है.

कोरोना से जंग में संक्रमित मरीज एक कदम आगे

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: मानसूनी बारिश के साथ बढ़ेगा कोरोना का खतरा

Etv Bharat की टीम ने भी पाली में स्वस्थ होकर घर लौटे कई मरीजों से बात की. इन मरीजों ने अपने-अपने तजुर्बे बताए, जिसके कारण वे कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं. इनमें प्रमुख रूप से जो बात सामने आईं, वह रोजान योगा करना और सन्तुलित जीवन जीना बताया. इन सभी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने योगा को अपने जीवन में सबसे ज्यादा ढाला. इसके चलते कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन योगा कर ये लोग पांच से छह दिन में स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए. साथ ही संक्रमित मरीज होने के बाद इनके परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया और इनका हौसला बनाए रखा, जिसके कारण इनकी आत्मशक्ति बनी रही और इस वायरस से लड़ने में उन्हें मदद मिली.

योग और आत्मशक्ति  कोरोना के मामले  कोरोना से ठीक हुए मरीज  कोरोना संक्रमित मरीज  ईटीवी भारत स्पेशल खबर  कोरोना से जंग  pali news  rajasthan news  etv bharat special news  corona update news  corona case in pali  corona case in rajasthan
मरीजों की रिकवरी रेट 72 प्रतिशत

यह भी पढ़ेंः Special: कोरोना काल में स्कूल बंद, पशुपालन व खेती में माता-पिता का हाथ बंटा रहे बच्चे

मरीजों की रिकवरी रेट 72 प्रतिशत

पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो अब 7 अगस्त तक पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2891 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2411 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ये वही मरीज है, जिन्हें संक्रमण के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. स्वस्थ होने का आंकड़ा देखे तो पाली में मरीजों की रिकवरी रेट 72.34 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.