जैतारण (पाली). मंदिर निर्माण के लिए पूरे भारतवर्ष के प्रमुख तीर्थ स्थलों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल भेजा जा रहा है. ऐसे में जैतारण में भी बर कस्बे में रविवार को विराजे कालूराम जी महाराज, बर माता जी मंदिर, छोटा रुणिचा बिराटिया खुर्द बाबा रामदेव जी महाराज और रिद्धि सिद्धि आश्रम की पवित्र भूमि से मिट्टी और पवित्र जल कलश में भरकर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए ले भेजा गया है.
इस कड़ी में बजरंग दल के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईंट और मारवाड़ की धरा से रज और पवित्र जल लेकर अयोध्या रवाना हुए. तत्पश्चात पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया. इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण से मिट्टी का उठाव कर कलश में भरा.
पढ़ेंः जैसलमेर: 87 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद
मंदिर से पवित्र जल कलश में भरकर दोनों कलश को लोगों ने बजरंग दल के संयोजक किशन प्रजापत को सौंपा. जानकारी के अनुसार किशन प्रजापत उक्त दोनों कलश को अयोध्या ले जाएंगे. इस दौरान शिव सेना जिला अध्यक्ष रतनलाल बागड़ी, बजरंग दल अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा, रतनलाल मेवाड़ा, भाजपा नेता मनोहर गहलोत, डूंगर राम बागड़ी, सोहन लाल माली, उमेश, कुंदन, मंगल सिंह रावणा सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.