ETV Bharat / state

पाली : आदेश के बावजूद स्कूलों में बुला रहे थे 5वीं कक्षा तक के बच्चे, SDM ने स्कूल को किया सीज - Night curfew in Chittorgarh

जिला मजिस्ट्रेट पाली अशंदीप के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव रोकने के मद्देनजर जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने के आरोप में देसूरी उपखंड मजिस्ट्रेट राजलक्ष्मी गहलोत ने शनिवार को क्षेत्र की दो स्कूलों को सात दिन के लिए सीज कर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

School Sees in Pali,  Night curfew in Chittorgarh
पाली में गाइड लाइन उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:59 PM IST

पाली. जिला मजिस्ट्रेट पाली अंशदीप के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव रोकने के मद्देनजर जारी की गई गाइडलाइन और निर्देशों की पालना नहीं करने के आरोप में देसूरी उपखंड मजिस्ट्रेट राजलक्ष्मी गहलोत ने शनिवार को क्षेत्र की दो स्कूलों को सात दिन के लिए सीज कर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की ओर से जारी की गई कोरोना की रोकथाम के लिए गाइडलाइन के निर्देशों की पालना में उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी ने क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था.

देसूरी उपखंड क्षेत्र के स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा एवरग्रीन इंग्लिश अकैडमी में कक्षा एक से पांचवीं तक की नियमित कक्षा गतिविधियां बंद रखने के आदेश के बावजूद इन कक्षाओं के बच्चों को अध्ययन के लिए विद्यालयों में बुलाया जा रहा था. राज्य सरकार की ओर से कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार थामने के लिए जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया की उक्त दोनों स्कूलों में पालना नहीं हो रही थी.

पढ़ें- पाली में कोरोना का कहर, एक ही दिन बढ़ाने पड़े 2 वार्ड और 48 बेड

ऐसे में इन दोनों विद्यालयों को 7 दिन के लिए सीज कर दिया गया. उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य की ओर से दिए जाने वाले जवाब के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में नाइट कर्फ्यू

राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ में नाइट कर्फ्यू लगाया है. इसकी समयावधि बढ़ाई जा रही है. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नाइट कर्फ्यू के समय के बारे में व्यापारियों को अवगत कराने के लिए समझाई शुरू की. इस दौरान कई लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के खतरे के प्रति आगाह किया.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंबा लाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक साइना खानम पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ शहर की उप नगरीय बस्तियों मैं पहुंचे. जिला कलेक्टर आवास के बाहर आम लोगों को मास्क बांटे गए. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का यह लवाजमा कुंभा नगर प्रताप नगर तथा शेती के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. कई लोगों के खिलाफ गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की गई.

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अपने जिले भर के अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया है. दूसरी ओर धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर के किड्स पैराडाइज निजी विद्यालय संचालक ने प्रोटोकॉल गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रख भयमुक्त होकर धड़ल्ले से विद्यालय के दो कमरों में 9वीं कक्षा संचालित की. सूचना पर बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने टीम गठित कर बच्चों की छुट्टी की.

School Sees in Pali,  Night curfew in Chittorgarh
बाड़ी में स्कूल संचालन

साथ ही किड्स पैराडाइज विद्यालय संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कैलादेवी विद्यालय के संचालक को कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. शिक्षा विभाग के सीबीईओ रामकुमार मीणा ने बताया कि उपखण्डाधिकारी राधेश्याम मीणा के निर्देश पर मिली सूचना के आधार पर शहर के निजी विद्यालय किड्स पैराडाइज और कैलादेवी विधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसमें किड्स पैराडाइज विद्यालय में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कक्षा 9वीं की कक्षा 2 कमरों में संचालित पाई गई.

पाली. जिला मजिस्ट्रेट पाली अंशदीप के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव रोकने के मद्देनजर जारी की गई गाइडलाइन और निर्देशों की पालना नहीं करने के आरोप में देसूरी उपखंड मजिस्ट्रेट राजलक्ष्मी गहलोत ने शनिवार को क्षेत्र की दो स्कूलों को सात दिन के लिए सीज कर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की ओर से जारी की गई कोरोना की रोकथाम के लिए गाइडलाइन के निर्देशों की पालना में उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी ने क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था.

देसूरी उपखंड क्षेत्र के स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा एवरग्रीन इंग्लिश अकैडमी में कक्षा एक से पांचवीं तक की नियमित कक्षा गतिविधियां बंद रखने के आदेश के बावजूद इन कक्षाओं के बच्चों को अध्ययन के लिए विद्यालयों में बुलाया जा रहा था. राज्य सरकार की ओर से कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार थामने के लिए जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया की उक्त दोनों स्कूलों में पालना नहीं हो रही थी.

पढ़ें- पाली में कोरोना का कहर, एक ही दिन बढ़ाने पड़े 2 वार्ड और 48 बेड

ऐसे में इन दोनों विद्यालयों को 7 दिन के लिए सीज कर दिया गया. उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य की ओर से दिए जाने वाले जवाब के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में नाइट कर्फ्यू

राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ में नाइट कर्फ्यू लगाया है. इसकी समयावधि बढ़ाई जा रही है. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नाइट कर्फ्यू के समय के बारे में व्यापारियों को अवगत कराने के लिए समझाई शुरू की. इस दौरान कई लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के खतरे के प्रति आगाह किया.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंबा लाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक साइना खानम पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ शहर की उप नगरीय बस्तियों मैं पहुंचे. जिला कलेक्टर आवास के बाहर आम लोगों को मास्क बांटे गए. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का यह लवाजमा कुंभा नगर प्रताप नगर तथा शेती के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. कई लोगों के खिलाफ गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की गई.

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अपने जिले भर के अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया है. दूसरी ओर धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर के किड्स पैराडाइज निजी विद्यालय संचालक ने प्रोटोकॉल गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रख भयमुक्त होकर धड़ल्ले से विद्यालय के दो कमरों में 9वीं कक्षा संचालित की. सूचना पर बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने टीम गठित कर बच्चों की छुट्टी की.

School Sees in Pali,  Night curfew in Chittorgarh
बाड़ी में स्कूल संचालन

साथ ही किड्स पैराडाइज विद्यालय संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कैलादेवी विद्यालय के संचालक को कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. शिक्षा विभाग के सीबीईओ रामकुमार मीणा ने बताया कि उपखण्डाधिकारी राधेश्याम मीणा के निर्देश पर मिली सूचना के आधार पर शहर के निजी विद्यालय किड्स पैराडाइज और कैलादेवी विधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसमें किड्स पैराडाइज विद्यालय में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कक्षा 9वीं की कक्षा 2 कमरों में संचालित पाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.