पाली. शहर में कपड़ा उद्योग को गति प्रदान करने के लिए और औधोगिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सीईटीपी फाउंडेशन की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. सीईटीपी फाउंडेशन की कार्यकारिणी के चुनाव सोमवार देर रात को सर्वसम्मति से हो गए. जिसके बाद अनिल गुलेचा को अध्यक्ष घोषित किया गया है.
अनिल गुलेचा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन केवल चंद गुलेचा के पुत्र हैं. वहीं, सचिव पद की जिम्मेदारी अरुण जैन को मिली है. उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ उद्यमी अमरचंद समदरिया का नाम पर मुहर लगी है. वहीं पहले अध्यक्ष रहे सुरेश गुप्ता को इस बार फाउंडेशन में कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया है.
ये पढ़ें: पाली : जल मेले में स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त समाज का दिया संदेश
बता दें कि 36 घंटे से प्रमुख पदाधिकारियों के निर्वाचन को लेकर मशक्कत हो रही थी. सोमवार को होने वाले चुनाव पर पूरे पाली उद्योग जगत की नजरें टिकी हुई थी. वहीं, मतदान होने की आशंका भी थी, मगर कार्यकारिणी की तस्वीर कुछ ही समय में साफ हो गई. इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी गई.
ये पढें: पाली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन
सीईटीपी कार्यकाल में चुनाव को लेकर निर्धारित वक्त पर ही 19 निदेशक पहुंच गए थे. लेकिन आपस में चर्चा के कारण चुनावी प्रक्रिया 15 मिनट देरी से शुरू हुई. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए अनिल गुलेचा के नाम का प्रस्ताव अरुण जैन ने रखा, उपाध्यक्ष के लिए रवि मेहता ने अमरचंद सांवरिया का, सचिव के लिए प्रकाश गुंडेचा ने अरुण जैन, वहीं कोषाध्यक्ष के लिए राजेंद्र भंडारी ने सुरेश गुप्ता का नाम रखा. हर नाम के साथ मौजूद निदेशकों ने टेबल थपथपा कर इसे मंजूरी दे दी. जिसके साथ ही पाली को प्रदूषण से राहत दिलाने और पाली के कपड़ा उद्योग को नई गति प्रदान करने के लिए नई कार्यकारिणी बन कर सामने आ गई.