ETV Bharat / state

पाली में जन्मे धड़ से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे, जोधपुर AIIMS किया रेफर

पाली जिले के बाली में एक प्रसूता ने धड़ जुड़े हुए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए बच्चों को जोधपुर एम्स रेफर किया है. पढे़ं पूरी खबर...

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:39 PM IST

Jodhpur AIIMS, दो सिर वाला विचित्र बच्चा
Torso twins in pali bali

बाली(पाली). पाली जिले में बाली के एक निजी अस्पताल में सोमवार को धड़ से जुड़े हुए जुड़वा बच्चों को जन्म हुआ है. बच्चों के सिर दो हैं लेकिन दोनों की धड़ आपस में जुड़ी है. चिकित्सक इसे दुर्लभ मामला बता रहे हैं. बच्चों को जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.

दो सिर वाला विचित्र बच्चा

जानकारी के अनुसार बाली क्षेत्र की मालनू निवासी 23 वर्षीया प्रसूता ममता पत्नी मादाराम देवासी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया हैं. फिलहाल धड़ से जुड़े बच्चों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ेंः यहां झाड़ियों में मिला युवती का शव, पुलिस ने की रेशमा मिगलानी के रूप में पहचान

शहर के निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में यह जुड़वां बच्चा जन्मा हैं और इस तरह के बच्चे लाखों मे एक होते हैं. उन्होंने बताया कि वे 48 वर्ष से चिकित्सा पेशे से जुड़ी हैं. लेकिन उनके जीवन में यह पहला मामला है.

पढ़ेंः जयपुर : सूर्य ग्रहण देखने के बाद बच्चों की आंखें खराब, 40-70 फीसदी जला रेटिना

राजकीय अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश राजपुरोहित ने बच्चे के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की. उन्होंने प्रसूता के परिजनों को बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर परामर्श दिया. उन्होंने बताया कि उनके लिए इस तरह का यह तीसरा मामला हैं. इस तरह की सर्जरी के लिए जोधपुर एम्स में सुविधा है. फिलहाल बच्चे को एंबुलेंस 108 के जरिए जोधपुर एम्स में रेफर किया गया है.

बाली(पाली). पाली जिले में बाली के एक निजी अस्पताल में सोमवार को धड़ से जुड़े हुए जुड़वा बच्चों को जन्म हुआ है. बच्चों के सिर दो हैं लेकिन दोनों की धड़ आपस में जुड़ी है. चिकित्सक इसे दुर्लभ मामला बता रहे हैं. बच्चों को जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.

दो सिर वाला विचित्र बच्चा

जानकारी के अनुसार बाली क्षेत्र की मालनू निवासी 23 वर्षीया प्रसूता ममता पत्नी मादाराम देवासी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया हैं. फिलहाल धड़ से जुड़े बच्चों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ेंः यहां झाड़ियों में मिला युवती का शव, पुलिस ने की रेशमा मिगलानी के रूप में पहचान

शहर के निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में यह जुड़वां बच्चा जन्मा हैं और इस तरह के बच्चे लाखों मे एक होते हैं. उन्होंने बताया कि वे 48 वर्ष से चिकित्सा पेशे से जुड़ी हैं. लेकिन उनके जीवन में यह पहला मामला है.

पढ़ेंः जयपुर : सूर्य ग्रहण देखने के बाद बच्चों की आंखें खराब, 40-70 फीसदी जला रेटिना

राजकीय अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश राजपुरोहित ने बच्चे के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की. उन्होंने प्रसूता के परिजनों को बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर परामर्श दिया. उन्होंने बताया कि उनके लिए इस तरह का यह तीसरा मामला हैं. इस तरह की सर्जरी के लिए जोधपुर एम्स में सुविधा है. फिलहाल बच्चे को एंबुलेंस 108 के जरिए जोधपुर एम्स में रेफर किया गया है.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले में बाली के एक निजी अस्पताल में सोमवार को एक विचित्र बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे के सिर दो और शरीर एक हैं। चिकित्सक इसे बिरला मामला बता रहे हैं। बीसीएमओ के प्रयास से बच्चे को जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया।
Body:बाली क्षेत्र की मालनू निवासी 23 वर्षीया प्रसूता ममता पत्नी मादाराम देवासी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया हैं। फिलहाल दाएं सिर वाले बच्चे की हालत नाजुक है।
बाली के डॉ.शोभा अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में यह बच्चा जन्मा हैं और इस तरह के बच्चे लाखों मे एक होते हैं। उन्होंने बताया कि वे 48 वर्ष से चिकित्सा पेशे से जुड़ी हैं। लेकिन उनके जीवन में यह पहला मामला हैं।
सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे राजकीय अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश राजपुरोहित ने बच्चे के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की। बाद में प्रसूता के परिजनों को बच्चे को लेकर परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि उनके लिए इस तरह का यह तीसरा मामला हैं। इस तरह की सर्जरी के लिए जोधपुर एम्स में सुविधा हैं।
Conclusion:बाद में बीसीएमओ डॉ. हितेंद्र बागोरिया के प्रयास से 108 एम्बुलेंस के जरिए जस्सा व बच्चा को जोधपुर के एम्स के लिए रैफर कर दिया गया।
Byte:
1.डॉ.शोभा वर्मा,डॉ.शोभा अस्पताल,बाली
2.डॉ.डॉ. नरेश राजपुरोहित,राजकीय अस्पताल,बाली

(बाली से etv bharat के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.