ETV Bharat / state

अमीर बनने के ख्वाब में पकड़ी चोरी की राह, शहर में 6 वारदातों को दे डाला अंजाम - पाली में बाइक चोरी

पाली में 6 बाइक को चोरी करने के मामले में पलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी चोर मजदूरी का काम करता था, लेकिन जल्द ही बड़ी कमाई के लिए उसने चोरी की राह पकड़ ली. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 वाहन बरामद किए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:12 AM IST

पाली. जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में आए दिन पुलिस थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. अमीरी के ख्वाब में युवा चोरी की राह पर चल पड़े हैं. ऐसे में रविवार को एक ऐसा ही मामला कोतवाली थाने में सामने आया, जहां एक मजदूर अपने गांव से प्रतिदिन पाली शहर में मजदूरी करने आता था, लेकिन जल्द बड़ी कमाई करने के चक्कर में उसने चोरी की राह पकड़ ली.

बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

बताया जा रहा है कि वे हमेशा की तरह वह अपने गांव से तो मजदूरी करने के लिए निकलता था, लेकिन, पाली शहर में आकर रेकी कर लोगों के वाहन चोरी करने में लगा रहता था, वहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं जब आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से ओड बस्ती बापू नगर निवासी धनराज पुत्र मांगीलाल और उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस आरोपी की निशानदेही पर जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि 24 मार्च को मानपुरा भाकरी में रहने वाले पप्पू राम ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर पुलिस ने मुखबिर तंत्र से आरोपी धनराज ओड का पता लगाया और उससे पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कोतवाली थाने और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

पाली. जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में आए दिन पुलिस थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. अमीरी के ख्वाब में युवा चोरी की राह पर चल पड़े हैं. ऐसे में रविवार को एक ऐसा ही मामला कोतवाली थाने में सामने आया, जहां एक मजदूर अपने गांव से प्रतिदिन पाली शहर में मजदूरी करने आता था, लेकिन जल्द बड़ी कमाई करने के चक्कर में उसने चोरी की राह पकड़ ली.

बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

बताया जा रहा है कि वे हमेशा की तरह वह अपने गांव से तो मजदूरी करने के लिए निकलता था, लेकिन, पाली शहर में आकर रेकी कर लोगों के वाहन चोरी करने में लगा रहता था, वहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं जब आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से ओड बस्ती बापू नगर निवासी धनराज पुत्र मांगीलाल और उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस आरोपी की निशानदेही पर जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि 24 मार्च को मानपुरा भाकरी में रहने वाले पप्पू राम ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर पुलिस ने मुखबिर तंत्र से आरोपी धनराज ओड का पता लगाया और उससे पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कोतवाली थाने और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.