पाली. जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देने में नहीं डरते है. ताजा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोढ़ा स्कूल सूरजपोल मार्ग का है, जहां पर शनिवार शाम को एक वृद्धा से बाइक सवार चोरों ने दिनदहाड़े चैन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. अचानक से हुई इस छपट्टी में वृद्धा घबरा गई और चिल्ला भी नहीं पाई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा से लूट संबंध में जानकारी ली. वहीं पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें दोनों ही चोरों के फुटेज सामने आए हैं.
पढ़ें- पाली: चोरों ने तोड़े सुने मकान के ताले, चोरी करने में रहे असफल
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बापू नगर निवासी शारदा देवी एक महिला के साथ सूरजपोल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके गले से झपट्टा मार कर सोने की चैन लेकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें, पाली में इससे पहले भी कई बार चैन लूट की वारदातें हो चुकी है. बापू नगर विस्तार एवं जनता कॉलोनी जैसे पॉश एरिया में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है.