ETV Bharat / state

पालीः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल

पाली के गोदावास गांव में बीती रात 2 बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक युवक कि मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पाली न्यूज, मारवाड़ जंक्शन न्यूज, pali news
2 बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:06 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). गोदावास गांव में बीती रात 2 बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर ही एक युवक कि मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

2 बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलसाबावड़ी के सम्पत कुमार और नरपत बाइक से गोदावास की ओर जा रहे थे. उसी समय गोदावास का राजुराम मेघवाल अपनी बाइक लेकर सामने से आ रहा था. दोनों चालकों के एक दूसरे पर ध्यान नहीं देने के कारण बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए.

पढ़ें.जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

हादसा होने के बाद राहगीरों ने घायलों को मारवाड़ जंक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां डॅाक्टरों ने जांच के बाद एक युवक मलसाबावड़ी निवासी सम्पत कुमार पुत्र बिजाराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों को पाली रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). गोदावास गांव में बीती रात 2 बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर ही एक युवक कि मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

2 बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलसाबावड़ी के सम्पत कुमार और नरपत बाइक से गोदावास की ओर जा रहे थे. उसी समय गोदावास का राजुराम मेघवाल अपनी बाइक लेकर सामने से आ रहा था. दोनों चालकों के एक दूसरे पर ध्यान नहीं देने के कारण बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें तीनों नीचे गिरकर घायल हो गए.

पढ़ें.जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

हादसा होने के बाद राहगीरों ने घायलों को मारवाड़ जंक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां डॅाक्टरों ने जांच के बाद एक युवक मलसाबावड़ी निवासी सम्पत कुमार पुत्र बिजाराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों को पाली रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.