जैतारण (पाली). मगरा क्षेत्र के कोट किराणा के समीप वन खंड में मवेशी चराने वालों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 51 हजार रुपए जुर्माना वसूला. उन्होने मवेशी पालकों को अभ्यारण में पशु न चराने की हिदायत भी दी.
रावली टॉडगढ़ अभ्यारण रेंज बीजागुड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद सिंह नरुका ने बताया कि शनिवार को वन खंड सीरमा में भेरु सिंह पुत्र भगत सिंह को अवैध रूप से वन्यजीव अभयारण में बकरी चराते हुए पकड़ा गया. इनके विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद सिंह नरूका ने बताया कि लंबे समय से मवेशी पालक वन क्षेत्र में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- चाकसू में राजपूत समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मुकदमे वापस लेने की मांग
वहीं बीते दिनों वैशाली नगर जी ब्लॉक के पीछे रामदेव कच्ची बस्ती में वन विभाग की टीम पर क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को पथराव कर दिया था. बताया जा रहा था कि विभाग की टीम बस्ती में व्यावसायिक भवन निर्माण की सूचना पर पहुंची थी. इस दौरान हालात बिगड़ने के बाद मौके पर क्रिश्चियन गंज पुलिस पहुंची और वन विभाग के अफसरों की मदद की थी. वन विभाग के फोरेस्टर की शिकायत पर पथराव करने वाले 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था.