ETV Bharat / state

पाली: केसरपुरा के आबादी क्षेत्र में घुसा भालू, ग्रामीणों ने मिलकर जंगल की तरफ भगाया

पाली में केसरपुरा गांव में भालू प्रवेश कर गया. वहीं ग्रामीणों ने बाद में मिलकर भालू को भगाया. आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों के प्रवेश से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं.

Jaitaran news, जैतारण न्यूज
गांव में घुसा भालू
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:23 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के केसरपुरा ग्राम में एक भालू प्रवेश कर गया. भालू को देखते ही आसपास के ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों ने एकजुटता से लाठियों से भालू को पहाड़ी की ओर भगाया.

गांव में घुसा भालू

केसरपुरा ग्राम में जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में भटकते हुए आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. सेन्दड़ा वन विभाग का चांग वनखंड घना वन क्षेत्र है. जहां आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश करते रहते हैं. भालू व पैंथर का आबादी में प्रवेश करने से ग्रामीणों में शाम ढलते ही भय व्याप्त हो जाता है. कई बार जंगली जानवर किसानों पर भी हमला कर चुके हैं. वहीं कई बार जंगली जानवर वन क्षेत्र के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वयं हादसे के शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें. पालीः चित्रकारों ने पेंटिंग के जरिए चाइनीज समानों के बहिष्कार का दिया संदेश

वन क्षेत्र के पक्की चारदीवारी नहीं होने से भी आए दिन जानवर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र के आसपास आबादी बसी हुई है. जिनमें जंगली जानवर भोजन व पानी की तलाश में प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने की समय-समय पर सलाह दी जा रही है. आबादी क्षेत्र में लगातार विचरण करने पर पिंजरा लगाकर रेस्क्यू भी करवाया जाता है.

जैतारण (पाली). जिले के केसरपुरा ग्राम में एक भालू प्रवेश कर गया. भालू को देखते ही आसपास के ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों ने एकजुटता से लाठियों से भालू को पहाड़ी की ओर भगाया.

गांव में घुसा भालू

केसरपुरा ग्राम में जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में भटकते हुए आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. सेन्दड़ा वन विभाग का चांग वनखंड घना वन क्षेत्र है. जहां आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश करते रहते हैं. भालू व पैंथर का आबादी में प्रवेश करने से ग्रामीणों में शाम ढलते ही भय व्याप्त हो जाता है. कई बार जंगली जानवर किसानों पर भी हमला कर चुके हैं. वहीं कई बार जंगली जानवर वन क्षेत्र के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वयं हादसे के शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें. पालीः चित्रकारों ने पेंटिंग के जरिए चाइनीज समानों के बहिष्कार का दिया संदेश

वन क्षेत्र के पक्की चारदीवारी नहीं होने से भी आए दिन जानवर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र के आसपास आबादी बसी हुई है. जिनमें जंगली जानवर भोजन व पानी की तलाश में प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने की समय-समय पर सलाह दी जा रही है. आबादी क्षेत्र में लगातार विचरण करने पर पिंजरा लगाकर रेस्क्यू भी करवाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.