ETV Bharat / state

पाली में बैंक मैनेजर और 2 कैदी पॉजिटिव...2 मरीजों की मौत - pali hindi news

पाली में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में दो और संक्रमित मरीजों की देर रात मौत हो गई. अब तक पाली में 8235 सामने आ चुके हैं. वहीं, पाली में मौत का आंकड़ा 112 तक पहुंच चुका है.

pali news, pali hindi news
पाली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:31 AM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में दो और संक्रमित मरीजों की देर रात मौत हो गई. वहीं, पाली में अभी भी बड़े स्तर पर पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात को आई रिपोर्ट में पाली अरबन बैंक सुमेरपुर के ब्रांच मैनेजर बाली उपखंड कार्यालय के दो कैदियों सहित 78 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

इसके बाद में सुमेरपुर अरबन बैंक को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, शुक्रवार को बाली कारागृह में बंदी के संपर्क में आए अन्य बंधुओं और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. पाली में बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नो माक्स नो एंट्री जैसे कार्यक्रम को भी तेजी से चला दिया है.

पढ़ें : जयपुर: चार पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान

बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक पाली में 8235 सामने आ चुके हैं. वहीं, पाली में मौत का आंकड़ा 112 तक पहुंच चुका है. गुरुवार को सामने आए नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज में 400 सैंपल की जांच की गई थी. जिसमें से 78 नए मरीज सामने आए. इन मरीज में पाली शहर के सबसे ज्यादा है. इसके अलावा बीजापुर, बीसलपुर, कोठार, बाली, फालना, पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड, मंडिया रोड, विद्या नगर, जनता कॉलोनी व सोसाइटी नगर और धान मंडी में भी मरीज सामने आए.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में दो और संक्रमित मरीजों की देर रात मौत हो गई. वहीं, पाली में अभी भी बड़े स्तर पर पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात को आई रिपोर्ट में पाली अरबन बैंक सुमेरपुर के ब्रांच मैनेजर बाली उपखंड कार्यालय के दो कैदियों सहित 78 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

इसके बाद में सुमेरपुर अरबन बैंक को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, शुक्रवार को बाली कारागृह में बंदी के संपर्क में आए अन्य बंधुओं और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. पाली में बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नो माक्स नो एंट्री जैसे कार्यक्रम को भी तेजी से चला दिया है.

पढ़ें : जयपुर: चार पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान

बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक पाली में 8235 सामने आ चुके हैं. वहीं, पाली में मौत का आंकड़ा 112 तक पहुंच चुका है. गुरुवार को सामने आए नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज में 400 सैंपल की जांच की गई थी. जिसमें से 78 नए मरीज सामने आए. इन मरीज में पाली शहर के सबसे ज्यादा है. इसके अलावा बीजापुर, बीसलपुर, कोठार, बाली, फालना, पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड, मंडिया रोड, विद्या नगर, जनता कॉलोनी व सोसाइटी नगर और धान मंडी में भी मरीज सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.