मारवाड़ जंक्शन (पाली). राजस्थान में महिला अत्याचार के खिलाफ जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राणावास पुलिस चौकी में आवाज अभियान Action Against Women Related Crime and Awareness for Justice (AWAAJ) के तहत महिलाओं पर होने वाले अपराधों के संबंध मेंं जागरूक किया गया. साथ ही जागरुकता रैली भी निकाली गई.
सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश सारण ने जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग करने, लैंगिंक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं, बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान के भाव के बारे में बताया.
राणावास चौकी प्रभारी एएसआई सज्जन सिंह ने उपस्थित महिलाओं को महिला अत्याचार संबंधित कानून व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस के हमेशा तत्पर होने की बात कही.
यह भी पढ़ें. पाली: पारिवारिक क्लेश में मां-बेटे ने खाया जहर, पुलिस ने बचाई जान
कार्यक्रम में ऑपरेशन आवाज के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए. इससे पहले राणावास पुलिस चौकी से मुख्य बाजार होते हुए रेल्वे फाटक तक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने नारेबाजी कर ग्रामीणों को महिला सुरक्षा के बारे में जागृत किया. इस मौके पर कांस्टेबल सवाई सिंह, रामनिवास बिश्नोई, श्रवण कुमार, कमल कुमार, मुकेश प्रजापत, मिठु देवी, दिपिका चौधरी, ललीता चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, मंजू मालवीय, चंद्रा चौधरी, पुष्पा चौधरी, कन्या देवी, आदि मौजूद रहे.