पाली. शहर के कॉलेज रोड पर अतिक्रमण के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. जिसके चलते प्रशासन ने गुरुवार को कॉलेज रोड पर कार्रवाई की और कई सालों से अतिक्रमण करके बैठे कच्चे खोमचे, दुकानदार और निजी संस्थानों के अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया. ये कार्रवाई पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में की गई.
अतिक्रमण हटाते नजर आए
इस कार्रवाई के तहत पहले दिन बांगड़ कॉलेज गेट के सामने से नहर चौराहा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगर परिषद के कर्मचारियों ने एसडीएम की मौजूदगी में कई निजी अस्पताल, लैब और दुकानों के आगे बने हुए अतिक्रमण को हटाया. वहीं प्रशासन की ओर से अचानक की गई कार्रवाई के विरोध में कॉलेज रोड पर स्थित संस्थानों के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. कई व्यापारी अपनी दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाते भी नजर आए.
पढ़ें- बूंदीः चम्बल नदी की चपेट में आया 200 साल पुराना शिव मंदिर, 20 फीट बजरी की चादर आ जमी
अतिक्रमण की वजह से हादसे
पाली की कॉलेज रोड सबसे व्यस्ततम रोड में शामिल है. इस रोड पर लगातार कई सालों से अतिक्रमण होने की वजह से 100 फुट की रोड अब 30 फुट की ही रह गई है. ऐसे में यहां आए दिन वाहनों की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं. अतिक्रमण के चलते पाली शहर के 4 लोग वाहनों की चपेट में आने से अपनी जिंदगी भी गंवा चुके हैं. पिछले गुरुवार को भी पाली में हादसा हुआ, जिसमें एक वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के विरोध जताने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई.
प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख
नगर परिषद की ओर से 4 साल पहले भी अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था लेकिन अतिक्रमण हटाया नहीं गया था, लेकिन इस बार पाली जिला प्रशासन की ओर से कड़ा रुख अपनाया गया.