पाली. जिले में एक तरफ कोरोना महामारी ने भयानक रूप ले लिया है. प्रतिदिन इस बीमारी के कारण कई लोगों की मौत हो रही है. प्रशासन भी इस संकट से निजात पाने के लिए इन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. लेकिन इन सभी के बावजूद पाली में कई लोग शादियों में भीड़ इकट्ठे किए बिना नहीं मान रहे.
ऐसा ही मामला पाली शहर के पास बिलावास गांव में नजर आया. जहां एक परिवार के शादी समारोह में एक ही हॉल में 500 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर भोजन करवाया जा रहा था. जो गाइडलाइन के विपरीत था. ऐसे में प्रशासन की ओर से आयोजनकर्ता से 1 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार दीपक सांखला क्षेत्र में कोरोना महामारी के तहत होने वाले आयोजनों पर निगरानी रख रहे थे. इसी क्रम में वह बिलावास क्षेत्र में घूम रहे थे. एक समाज भवन का दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर से ही हलचल काफी नजर आ रही थी. ऐसे में तहसीलदार ने जब समाज भवन का दरवाजा खुलवाया, तो वहां 500 से ज्यादा लोग एक साथ भोजन करते नजर आए.
तहसीलदार ने तुरंत प्रभाव से इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी और आयोजन को तुरंत रुकवा दिया और सभी लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद आयोजनकर्ता राणा राम पुत्र चौथा राम को इस महामारी में भीड़ इकट्ठी करने का दोषी माना और 1 लाख का जुर्माना वसूल किया.