पाली. फिल्म अभिनेता अनिल कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर बुधवार शाम को जिले के देसूरी क्षेत्र में नारलाई रावला पहुंचे. वे करीब 15 दिनों तक यहीं रुकने वाले हैं. अभिनेता अनिल कपूर को देखने के लिए नारलाई रावला के पास लोगों की खासी भीड़ लग गई.
दरअसल, अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म थार की शूटिंग को लेकर यहां पहुंचे हैं. उनके फिल्म की शूटिंग की लोकेशन राजसमंद जिले के रूप नगर गांव में प्राचीन किले में रखी गई है, जिसको लेकर 1 सप्ताह पहले ही अभिनेता अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर भी नारलाई आ चुके थे.
हर्षवर्धन कपूर पिछले 1 सप्ताह से अनिल कपूर की फिल्म की शूटिंग को लेकर लोकेशन देख रहे थे. लोकेशन तय होने के बाद बुधवार शाम को अनिल कपूर भी नारलाई पहुंचे. बुधवार को अनिल कपूर ने अपने फिल्म की शूटिंग की लोकेशन देखने के बाद रात को फिर से नारलाई लौट कर वहीं विश्राम किया.
यह भी पढ़ेंः माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे, जमकर हो रही बर्फबारी
बता दें, नारलाई रावला अपने पुरातत्व को लेकर काफी प्रसिद्ध है. अनिल कपूर से पहले भी यहां कई अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुक चुके हैं. 1 साल पहले नारलाई रावला में अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर यहां आए थे. वहीं, सलमान खान और अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेता भी यहां रुक चुके हैं.