पाली/सादड़ी. सादड़ी थाना क्षेत्र के नई आबादी कालोनी में एक मकाने के मरम्मत कार्य के दौरान छत की दीवार ढहने से दो व्यक्तियों की मौत हो (Accident during renovation of a home in Pali) गई. वहीं चार घायल हो गए.
एसएचओ सुरजाराम ने बताया कि पुलिस व ईगल रेस्क्यू टीम पहुंच और मलबे में दबी एक महिला व एक पुरुष मजदूर का रेस्क्यू कर सादड़ी अस्पताल पहुंचाया. जहां इन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों के नाम सुखी देवी और देवाराम बताए गए हैं. हादसे में चार मजदूर घायल हो गए. घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है. घटना की खबर फैलते ही मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
पढ़ें: जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से दो महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती