ETV Bharat / state

AEN ने किसान से मांगी रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा - पाली एसीबी एईएन को पकड़ा

पाली एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के पिपलिया कला स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एईएन एक किसान से कृषि कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगी थी. इस दौरान एसीबी ने एईएन से चार हजार रुपए भी बरामद किया है.

pali news, AEN taking bribe to farmer, ACB caught AEN
ACB ने AEN को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:45 AM IST

पाली. एसीबी ने सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के पिपलिया कला स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. रिश्वत की यह राशि आरोपी एईएन ने देवली कला गांव के एक किसान के स्पेशल कोटे से कृषि कनेक्शन की एवज में ली थी. साथ ही एसीबी ने आरोपी को पकड़कर रिश्वत के 4 हजार रुपए भी बरामद किया है. अब आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ACB ने AEN को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एसीबी पाली चौकी के एसपी कैलाश जुगावत ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर रियायती दर पर कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह व्यवस्था भी की गई है कि अति आवश्यक होने पर किसान स्पेशल कोटे के तहत शासन कनेक्शन ले सकता है. इसी स्पेशल कोटे के तहत देवली कला के पुत्र थाना पुरी गोस्वामी ने कृषि कनेक्शन लिए डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

वहां कार्यरत सहायक अभियंता चेतन प्रकाश जांगिड़ पुत्र लाल सुथार निवासी शास्त्री नगर पीपाड़ 4 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इस पर परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी चौकी में की. शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार शाम को एसीबी टीम ने पिपलिया कला में डिस्कॉम कार्यालय में आरोपी को ट्रैप में लिया है.

पाली. एसीबी ने सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के पिपलिया कला स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. रिश्वत की यह राशि आरोपी एईएन ने देवली कला गांव के एक किसान के स्पेशल कोटे से कृषि कनेक्शन की एवज में ली थी. साथ ही एसीबी ने आरोपी को पकड़कर रिश्वत के 4 हजार रुपए भी बरामद किया है. अब आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ACB ने AEN को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एसीबी पाली चौकी के एसपी कैलाश जुगावत ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर रियायती दर पर कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह व्यवस्था भी की गई है कि अति आवश्यक होने पर किसान स्पेशल कोटे के तहत शासन कनेक्शन ले सकता है. इसी स्पेशल कोटे के तहत देवली कला के पुत्र थाना पुरी गोस्वामी ने कृषि कनेक्शन लिए डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

वहां कार्यरत सहायक अभियंता चेतन प्रकाश जांगिड़ पुत्र लाल सुथार निवासी शास्त्री नगर पीपाड़ 4 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इस पर परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी चौकी में की. शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार शाम को एसीबी टीम ने पिपलिया कला में डिस्कॉम कार्यालय में आरोपी को ट्रैप में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.