पाली. एसीबी ने सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के पिपलिया कला स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. रिश्वत की यह राशि आरोपी एईएन ने देवली कला गांव के एक किसान के स्पेशल कोटे से कृषि कनेक्शन की एवज में ली थी. साथ ही एसीबी ने आरोपी को पकड़कर रिश्वत के 4 हजार रुपए भी बरामद किया है. अब आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
एसीबी पाली चौकी के एसपी कैलाश जुगावत ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर रियायती दर पर कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह व्यवस्था भी की गई है कि अति आवश्यक होने पर किसान स्पेशल कोटे के तहत शासन कनेक्शन ले सकता है. इसी स्पेशल कोटे के तहत देवली कला के पुत्र थाना पुरी गोस्वामी ने कृषि कनेक्शन लिए डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
वहां कार्यरत सहायक अभियंता चेतन प्रकाश जांगिड़ पुत्र लाल सुथार निवासी शास्त्री नगर पीपाड़ 4 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इस पर परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी चौकी में की. शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार शाम को एसीबी टीम ने पिपलिया कला में डिस्कॉम कार्यालय में आरोपी को ट्रैप में लिया है.