पाली. जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले जिले के सबसे बड़े भील बेरी झरने में शनिवार को पिकनिक मनाने आए 8 दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मृतक के साथ आए दोस्तों ने भील बेरी वन क्षेत्र के बाहर बनी वन चौकी के कर्मचारियों को दी है. जिसके बाद पुलिस भील बेरी झरने पर पहुंची और वहां पर गोताखोरों को भी बुलाया. इस घटना के बाद पुलिस को देर शाम तक सूचना मिली थी. इसके कारण गोताखोर पानी में कुछ देर ही ढूंढ पाए, लेकिन अंधेरा होने से उन्हें शव नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सीओ कान सिंह भाटी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
रविवार सुबह एक बार फिर से गोताखोर ढूंढने के लिए पानी में उतरेंगे. पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार अरावली पर्वतमाला में टॉडगढ़ रावली अभ्यारण में भगोड़ा ग्राम पंचायत के अधीन भील बेरी का झरना पिछले कई दिनों से बह रहा है. झरने पर पर्यटकों की आवाजाही जिला प्रशासन के आदेश पर बंद कर रखी है. मंगलवार को जंगल के रास्ते ब्यावर निवासी पंकज रेगर पुत्र विक्रम सिंह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और सभी दोस्त झरने के नीचे नहाने लगे.
यह भी पढ़ें- पायलट ने एमबीसी आरक्षण को लेकर गहलोत को लिखा पत्र
इस झरने के नीचे बहुत बड़ा भंवर बनता है. सभी दोस्त धीरे-धीरे कर उस भंवर के पास चले गए और इस भंवर में पंकज फंस गया और वहीं डूब गया. उसके बाकी के दोस्तों जैसे तैसे बाहर आ गए, लेकिन पंकज की भंवर में ही मौत हो गई और उसका शव भी बाहर नहीं आया. ऐसे में उसके दोस्तों ने वन विभाग चौकी को सूचना दी और वहां से पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. रविवार सुबह आपदा प्रबंधन टीम के गोताखोरों को शव को निकालने के लिए बुलाया गया है.