पाली. जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दी के बढ़ते असर के बाद रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण पाली जिले के सेन्दड़ा क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकरा गए. कोहरे के कारण सबसे पहले एक ट्रक चालक ने हाईवे पर ब्रेक लगाए और पीछे से आने वाली तेज गति से गाड़ियां एक के बाद एक पीछे से टकरा गई.
इस दुर्घटना में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, दुर्घटना होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का संचालन एक लेन पर कर दिया गया.
पढ़ेंः कांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर
सेन्दड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी 15 फीट से ज्यादा नहीं थी. ऐसे में हाईवे से गुजर रहे ट्रक रामगढ़ चौराहे में अचानक ब्रेक मारे और उसके बाद उनके पीछे से आने वाले 5 वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना में वाहनों में सवार 2 लोगों के घायल होने के कारण उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.